बॉलीवुड के मशहूर सिंगर, म्यूजिक कंपोजर और ऑस्कर अवार्ड विजेता ए आर रहमान को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई। ए आर रहमान पर टैक्स जोरी का आरोप लगा है। आयकर विभाग ने टैक्स चोरी के मामले में मद्रास हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ए आर रहमान को टैक्स चोरी का आरोप लगा है। उन्होंने अपने ही ट्रस्ट ए आर रहमान ट्रस्ट को तीन करोड़ रूपए का दान दिया है। ऐसा कहा जा रहा है कि कंपोजर ने ये दान खुद को टैक्स से बचाने के लिए किया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ए आर रहमान को इंग्लैंड स्थित लिब्रा मोबाइल के साथ एक करार दिया था। जिसके अनुसार ए आर रहमान को 3.47 करोड़ रुपए वर्ष 2011-12 में दिए गए थे। इस करार के अनुसार रहमान को तीन साल के लिए उस कंपनी के लिए एक कॉलर ट्यून बनाना था। अब ऐसे में कंपनी द्वारा मिले पैसे को रहमान ने सीधे तौर पर ना लेकर कंपनी को कहा कि वो इसको उनके ट्रस्ट में दे दें। जबकि नियम के अनुसार कंपनी पहले सीधे पैसे को ए आर रहमान को देती इसके बाद रहमान पैसे को ट्रस्ट को देख सकते थे। लेकिन रहमान ने ऐसा नहीं किया। ऐसा आयकर विभाग के वकील डीआर सेंथिल कुमार के अनुसार कहा गया है। अब ऐसे में न्यायाधीश पीएस शिवज्ञानम और वी भारती की खंडपीठ ने म्यूजिक कंपोजर रहमान को नोटिस जारी किया है। हालांकि अब ये देखना है कि इस मामले में ए आर रहमान की तरफ से क्या प्रतिक्रिया सामने आती है। अगर हम बात करें ए आर रहमान के काम की तो उनकी हाल ही में एक फिल्म रिलीज की गई है। फिल्म का टाइटल अटकन चटकन है। जिसका रहमान ने प्रोड्यूसर किया है।
Poonam Pandey marries with BF: इस शख्स से पूनम पांडे ने सीक्रेटली की मैरिज, सामने आई तस्वीरों ने किया खुलासा
Akshay Kumar Bear Grylls show: अक्षय कुमार ने खोला अपनी सेहत का राज, रह रोज करते हैं गोमूत्र का सेवन
SSR Death Case: कोर्ट ने खारिज की रिया चक्रवर्ती की जमानत याचिका, अब 22 सितंबर तक जेल में रहेंगी बंद