×

जूते चुनने में असावधानी की गलती बन सकती 5 रोगों का सबब

 

जयपुर।  जूते पहनने का हर किसी को खास शौक होता है और हर कई अपनी पसंद के जूतों को खासतौर से पहनता है । पर  अगर आप जूते पहनने में आसावधानी बरतते हैं तो गंभीर बीमारियां का शिकार हो सकते हैं । हम यहां ऐसी कुछ बीमिरायां का  जिक्र हम यहां करने जा रहे हैं —

  1. पैर के तलवे में कड़क- कड़क सी गीठने बन जाती है जिनमें दर्द होने लगता है । यह सबसे ज्यादा पैर के अंगूठे में होता है

  1. कोर्न्स :- बीमारी भी पैर के तलवो में ही होती है । गलत जूतों के चुनाव के कारण यह परेशानी उबरती है , यह त्वचा के मोटे धब्बे की तरह उभरती है । कोर्न्स अक्सर तेज़ दर्द का कारण बनता है । यह उपचार से ठीक हो जाने वाली बीमारियों में से एक है , परंतु यह बढ़ भी सकती है

  1. हेमर टो :-यह बीमारी पैर के अंगूठे ओर अंगुलियों को प्रभावित करता है । इस बीमारी में पैर पंजो जेसा ही नजर आने लगता है इसके कारण पैर की अंगुलियाँ ओर अंगूठा अंदर की ओंर मुड़ जाता है। यह पैर की मध्य उंगली के लिए अत्यंत घातक सिद्ध होता है । यह पैर की अंगुलियों के जोड़ों पर सबसे ज्यादा दबाव पड़ने के कारण होता है जिससे जोड़ जड़ से भी उखाड़ जाते है ओर अंगुलियाँ हमेशा क लिए मुड़ जाती है ।

  1. मेटाटर्साल्जिया:- याह बीमारी पैर के सामने के हिस्से को प्रभावित करती है , यह काफी दर्दनाक होती है | इसे पत्थर की खरोच या स्टोन ब्रूज भी कहा जाता है । यह तंग जूते पहन कर योगा , भागदौड़ , उछल कूद करने के क्लारण होता है ।