×

Corona Rescue:देश में बढ़ता कोरोना का संक्रमण, आप इस प्रकार करें खुद का बचाव

 

जयपुर।आज विश्व में कोरोना महामारी का संक्रमण लगात्तार बढ़ता जा रहा है।विश्व में अब तक 3 करोड़ से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाएं गए है और 9 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।वहीं हमारे देश में भारत में कोरोना संक्रमण का कहर अब भीषण होता जा रहा है।भारत इस समय कोरोना संक्रमित देशों की लिस्ट में दूसरे स्थान पर पहुंच चुका है।

भारत में कोरोना संक्रमण के बढ़ने का मुख्य कारण लोगों की लापरवाही दिखाई दे रही है।भारत में जैसे—जैसे लॉकडाउन में छूट दी जा रही है वैसे—वैसे भारत में कोरोना का संक्रमण भी बढ़ता जा रहा है।भारत में अब तक 60 लाख से अधिक लोग कोरोना संक्रमित पाएं गए है और 80 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

लॉकडाउन में दी गई छूट के बाद लोग बिल्कुल लापरवाही दिखाई दे रहे है।ऐसे में जब तक कोरोना वैक्सीन नहीं बन जाती है, तब तक बचाव के लिए सतर्कता और सावधानी बरतनी बेहद आवश्यक है।कोरोना वायरस से बचाने और संक्रमण को रोकने में मास्क का लगाना बेहद कारगार साबित हुआ है।

इसलिए इस संक्रमण के दौर में अपनी नाक और मुहं को मास्क से अच्छी प्रकार से ढ़ककर रखें।कोरोना संक्रमण कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को अपना शिकार आसानी से बना लेता है।इसलिए डाइट में संतुलित आहार का सेवन और शारीरिक एक्टिविटीज को बनाए रखकर आप अपनी इम्यूनिटी को मजबूत बनाए रख सकते है।

इसके अलावा कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंशिंग और अपने हाथों को नियमित समय पर साबुन व सैनेटाइजर से साफ रखें।इससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सकता है।साथ ही इससे कोरोना संक्रमण का खतरा भी कम होता है।