×

Corona infection:विश्व में घातक होता कोरोना संक्रमण, इन वैक्सीन का किया जा रहा ट्रायल

 

जयपुर।आज के समय में विश्व में कोरोना वायरस का संक्रमण अब और भी घातक बनता जा रहा है।पिछले साल चीन के वुहान शहर में पाएं गए कोरोना वायरस का संक्रमण बीते 9 माह से लगात्तार बढ़ रहा है।विश्व में इस घातक कोरोना महामारी की चपेट में अब तक करीब 3 कऱोड लोग आ चुके है और इस जानलेवा वायरस से अब तक लगभग 9 लाख 40 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना वायरस का सबसे घातक प्रभाव अमेरिका में देखने को मिल रहा है।अमेरिका में कोरोना संक्रमितों की संख्या 66 लाख 30 हजार से अधिक बताई गई है और यह कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 96 हजार से ज्यादा है।वहीं कोरोना संक्रमित देशों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर भारत आ चुका है।

हमारे देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 52 लाख के पार पहुंच चुका है और करीब 83 हजार से अधिक लोगों संक्रमण से मौत हो चुकी है।विश्व में बढ़ते कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कई देशों के वैज्ञानिक दिनरात वैक्सीन बनाने में लगे हुए है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया है कि इस समय 33 दवा कंपनियों के कोरोना वैक्सीन का परीक्षण हो रहा है।

जिसमें से 9 कोरोना वैक्सीनों का इस समय तीसरे चरण का ट्रायल हो रहा है।इस समय जिन 9 कोरोना वैक्सीन का अंतिम ट्रायल चल रहा है उसमें भारत में बनाई जा रही ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन, कैनसाइनो-बीजिंग इंस्टीट्यूट की वैक्सीन, जेनसेन फार्मास्युटिकल्स, साइनोवैक, सिनोफार्म-वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल प्रोडक्ट्स, मॉडर्ना और बायोएनटेक-फाइजर की वैक्सीन के तीसरे चरण के ट्रायल चल रहा है।

इसके अलावा वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल पूरे ना होने के कारण विवादों में रहने वाली रूस की स्पुतनिक—वी वैक्सीन का भी पोस्ट रजिस्ट्रेशन क्लिनिकल ट्रायल इस समय किया जा रहा है।