×

Donald Trump News: फेसबुक ट्विटर के बाद Youtube का एक्शन, सस्पेंड किया डोनाल्ड ट्रंप का अकाउंट….

 

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के बाद से ट्रम्प को लेकर सियासी पारा उफान पर है। अमेरिकी संसद में हिंसा के बाद से डोनाल्ड ट्रंप को कड़ी आलोचानाओं का सामना करना पड़ रहा है। किरकरी कराने के बाद ही ट्रंप राष्ट्रपति पद छोड़ पाएंगे? इस बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सोशल मीडिया अकाउंट्स लगातार बैन किए जा रहे हैं। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर से ट्रंप की काफी पुरानी दुश्मनी है। लेकिन अब फेसबुक और यूट्यूब पर भी ट्रंप के कंटेट के खिलाफ एक्शन लिया जा रहा है।

हाल में फेसबुर, स्नैपचैट और ट्विटर ने ट्रंप के वीडियो, पोस्ट सहति उनके अकाउंट को बैन कर दिया था। इसके बाद अब यूट्यब भी ट्रंप के खिलाफ एक्शन मो़ड़ में है। यूट्यूब ने ट्रं द्वारा अपलोड ने वीडियो कंटेंट को अपने प्लेट फॉर्म से हटा दिया है। इसके साथ ही ट्रंप के चैनल को सेवा शर्तों के उल्लंघन के आरोप में सस्पेंड किया गया है। एक बयान जारी कर यूट्यूब ने कहा है कि ट्रंप ने एक वीडियो अपलोड किया था जो हमारी नीतियों के उल्लंघन में पाया गया था।

इसके बाद उनके चैनल पर ऑटोमेटिक स्ट्राइक किया गया है। पहला स्ट्राइक सात दिनों के लिए होता है। ऐसे में अगले सात दिन तक डोनाल्ड ट्रंप अपने चैनल के जरिए कोई वीडियो अपलोड नहीं कर सकेंगे। कंपनी की ओर से यह नहीं बताया गया है कि ट्रंप के किसी वीडियो ने उसकी नीतियों का उल्लंघन किया है। यूट्यूब पर ट्रंप के चैनल Donald j. trump पर सब्स क्राइबर्स की संख्या 2.77 मिलियन है।

Read More…
Corona Vaccine Price: भारत में कोरोना वैक्सीन मिलेगी सबसे सस्ती, 300 से भी कम है कीमत…
Virat Kohli Anushka Baby Girl: इतने करोड़ के आलीशान घर में रहेंगी अनुष्का-विराट की बेटी Anvi….