×

Ganesh puja mantra: बुधवार को करें श्री गणेश के इन मंत्रों का जाप, सभी कष्टों से ​मिलेगी मुक्ति

 

हिंदू धर्म में सप्ताह के सातों दिनों को किसी न किसी देवी देवता की पूजा आराधना के लिए विशेष माना जाता हैं वही बुधवार का दिन श्री गणेश की पूजा को समर्पित होता हैं और आज बुधवार हैं आज के दिन अगर सच्चे मन से और पूरी निष्ठा के साथ भगवान श्री गणेश की पूजा की जाए तो जातक के जीवन से सभी दुखों और संकटों का नाश हो जाता हैं किसी भी परेशानी से निकलने का मार्ग भी गौरीपुत्र गजानन की पूजा से ही हैं। ऐसा कहा जाता हैं कि श्री गणेश की सात्विक साधनाएं बहुत ही सरल और प्रभावशाली होती हैं भगवान गणेश के तीन ऐसे मंत्र हैं जिनका उच्चारण करने से जातक के जीवन में सुख शांति और समृद्धि आती हैं तो आज हम आपको अपने इस लेख में श्री गणेश के मंत्रों के बारे में बताने जा रहे हैं तो आइए जानते हैं।

यहां पढ़ें श्री गणेश गायत्री मंत्र—

ॐ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो बुदि्ध प्रचोदयात।।

आपको बता दें कि यह श्री गणेश का गायत्री मंत्र हैं सच्चे मन से इस मंत्र का जाप रोजाना 108 बार करना चाहिए। इससे श्री गणेश भगवान प्रसन्न हो जाते हैं अगर लगातार 11 दिनों तक श्री गणेश गायत्री मंत्र का जाप किया जाए तो जातक के पूर्व कर्मों का बुरा फल समाप्त हो जाता हैं।

तांत्रिक गणेश मंत्र जाप—

ॐ ग्लौम गौरी पुत्र, वक्रतुंड, गणपति गुरू गणेश।

ग्लौम गणपति, ऋदि्ध पति, सिदि्ध पति। मेरे कर दूर क्लेश।।

श्री गणेश कुबरे मंत्र जाप—

ॐ नमो गणपतये कुबेर येकद्रिको फट् स्वाहा।