×

LOL Song: यामी गौतम और विक्रांत मेस्सी की फिल्म का पहला गाना लोल हुआ रिलीज

 

बॉलीवुड के कलाकार यामी गौतम और विक्रांत मेस्सी की अगली फिल्म गिन्नी वेड्स सनी है। फिल्म की रिलीज से पहले इसका पहला गाना रिलीज कर दिया गया है। गाने के बोल है लोल यानी (LOL) इस फिल्म का गाना कुछ समय पहले ही रिलीज किया गया है। जो ​रिलीज होते ही चर्चा में आ गया है। इस गाने की अगर हम बात करें तो इसमे यामी गौतम और विक्रांत मेस्सी की जोड़ी काफी पसंद की जा रही है। इस गाने में दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों और उनके चाहने वालों ने पसंद किया है। वैसे गाने के बोल लोल से ही पता चल रहा है कि ये एक हास्यप्रद गाना है जो किसी शादी फंक्शन के दौरान होता है। इस गाने ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है। अगर हम गाने लोग की बात करें तो इसको यामी गौतम और विक्रांत मेस्सी पर फिल्माया गया है। जो एक पार्टी सान्ग लग रहा है। गाने को रिकॉर्ड लेबल के द्वारा रिलीज किय गया है। इसको पायल देव ने कंपोज किया है। देव नेगी के साथ मिलकर इस गाने को स्वरबद्ध किया है। लोग गाने के बोल को कुनाल वर्मा ने लिखा है। ये कहा जा सकता है कि लोल गाना एक फील गुड सान्ग है। जो दर्शकों और श्रोताओं को काफी पसंद आने वाला है। अगर हम बात करें यामी गौतम और विक्रांत मेस्सी की फिल्म गिन्नी वेड्स सनी की तो ये फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है। जिसमे दोनों का अहम रोल नजर आने वाला है। फिल्म की कहानी एक लव स्टोरी फिल्म होने वाली है। जिसमे कई तरह के ​ट्वीस्ट आने वाले है। गिन्नी वेड्स सनी फिल्म के इस गाने को देखकर ये कहा जा सकता है कि इसकी कहानी काफी दिलचस्प और मजेदार होने वाली है।

Anurag Kashyap: खुद पर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों पर सामने आया अनुराग कश्यप का बयान

Satyamev Jayate 2: अगले साल ईद पर सलमान खान से पंगा लेने वाले है जॉन अब्राहम, रिलीज होगी सत्यमेव जयते 2 फिल्म

The Family Man 2: द फैमिली मैन 2 का हुआ ऐलान, दमदारी कहनी के साथ आ रहे मनोज वाजयेपी