×

Kumud Mishra: अपने किरदार को असल बनाने के लिए कुमुद मिश्रा ने किया था ये काम

 

बॉलीवुड की फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार है जो अपने अभिनय के लिए बहुत कुछ कर जाते हैं। कई कलाकारों ने तो अपने किरदार के लिए किए ट्रांसफॉर्मेशन से फैंस को हैरान कर दिया है। इसी लिस्ट में आती है बॉलीवुड के अभिनेता कुमुद मिश्रा है। कुमुद मिश्रा को आप फिल्म थप्पड़, जॉली एल एल बी 2 और ​आर्टिकल 15 जैसी फिल्मों में काम करते हुए देख चुके है। इन सभी फिल्मों में उनके किरदार की सभी ने जमकर तारीफ की है। ये कहा जा सकता है कि कुमुद मिश्रा ने अपने दमदार अभिनय से सभी किरदारों में जान डाल दी है। कुमुद मिश्रा मध्य प्रदेश के रहने वाले है। उनके पिता एक भारती सेना में काम करते थे। इसकी वजह से कुमुद मिश्रा की पढ़ाई आर्मी स्कूलों में हुई है। कुमुद मिश्रा स्कूल के दिनों से ही पढ़ाई के साथ साथ अभिनय और खेल में भी दिलचस्पी हुआ करती थी जिसकी वजह वो इसमे हिस्सा लिया करते थे। एक बार कुमुद मिश्रा ने एक मराठी नाटक के हिंदी रूपांतरण का मंचन किया था। जिसमे उनका किरदार औरंगजेब का था जिसमे उनको बुजुर्ग दिखना था। उस वक्त इस किरदार के लिए कुमुद मिश्रा के साथी कलाकारों ने उनको विग पहनने की सलाह दी थी। लेकिन उन्होंने अपने किरदार को वास्तविक दिखाने के लिए अपने बाल सिर के बीच से मुंडवा दिया था और किनारे के बालों को वैसे ही छोड़ दिया था। उन्होंने इस ना​टक में अभिनय किया जिसमे उनके अभिनय और लुक की जमकर तारीफ हुई। इसके बाद से कुमुद मिश्रा का अभिनय करियर लगातार उपर उठता गया और आज वो एक शानदार अभिनेता है। उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया है।

Drugs probe: 3 से 4 राउंड में होगी दीपिका पादुकोण से एनसीबी की पूछताछ, फोन हुआ जब्त

suchitra Krishnamoorthi: करण जौहर को लेकर इस अभिनेत्री ने किया बड़ा खुलासा, सुनकर होंगे हैरान

SSR Death Case: सुशांत केस में हो रही जांच से निराश परिवार, सीबीआई की जांच पर उठाए सवाल