×

Amitabh Bachchan: कानूनी पचड़े में फंसी अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड, रिलीज पर लगी रोक

 

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन की अगली फिल्म झुंड है। जिसको लेकर एक बुरी खबर सामने आई है। जी हां अमिताभ बच्चन की ये फिल्म कानूनी पचड़े में फंस गई है। फिल्म को लेकर आ रही खबरों में ऐसा कहा जा रहा है कि, तेलंगाना हाई कोर्ट ने भारत, विदेश और डिजिटल प्लेटफॉर्म में फिल्म ‘झुंड’ की रिलीज पर रोक लगाने का आदेश दिया है। हाल ही में फिल्म को लेकर एक याचिका दायर की गई है जिसमे याचिकाकार्ता ने फिलम की रिलीज पर रोक की मांग की है।याचिका कर्ता ने फिल्म झुंड पर कॉपीराइट उल्लंघम का दावा करते हुए कहा कि, उन्हें फुटबॉलर अखिलेश पॉल की कहानी पर विशेष अधिकार प्राप्त है। जिनकी जिंदगी पर अमिताभ बच्चन की फिल्म झुंड की कहाी आधारित है। याचिकाकार्त के अनुसार फुटबॉलर अखिलेश पॉल ने उनके साथ धोखा किया है। अमिताभ बच्चन की इस फिल्म का निर्देशन मराठी फिल्मों के मशहूर फिल्म मेकर नागराज मंजुले ने किया है जो इससे पहले सैराट जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके है। नागराज मंजुले फिल्म झुंड के साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाले है। झुंड फिल्म का निर्माण टी-सिरीज, ताडंव फिल्म्स, और आटपट प्रोडक्शन के बैनर तले किया जा रहा है। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, राज हिरमथ, सविता राज हिरमथ, और नागराज मंजुले फिल्म के निर्माण में सहयोगी है। खैर अगर हम बात करे अभिनेता अमिताभ बच्चन की तो वो आने वाले दिनों में कई फिल्मों में नजर आने वाले है जिसमे झुंड के अलावा चेहरे और ब्रह्मास्त्र जैसी फिल्म शामिल है। इसके अलावा वो अपने मशहूर गेम शो कौन बनेगा करोड़​पति के 12 सीजन को भी जलद ही लेकर आने वाले है। इसका आगाज 28 सितंबर से होने वाला है।

Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन के हाथ लगा ये बड़ा जैकपॉट, एक साथ साइन की 75 करोड़ की डील

Sonu Sood on Manikarnika: लंबे समय बाद सोनू सूद ने किया खुलासा आखिर क्यों बीच में छोड़ी थी फिल्म ‘मणिकर्णिका’

Drug Case: कंगना रनौत ने ड्रग्स केस में दीपिका पादुकोण का नाम आने के बाद कसा तंज कहा, माल है क्या?