×

Sushant Singh Rajput Wax Statue: सुशांत का बना पहला वैक्स स्टैच्यू, देखकर भावुक हुए फैंस

 

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आज हमारे बीच नहीं है। इस बात का दुख आज उनके लाखों करोड़ों फैंस को है। अभिनेता को उनके घर पर मृत पाया गया था। अभिनेता का निधन कैसे हुआ इस बात को उनके परिवार सहित हर कोई जानना चाहता है। इसी बीच अब एक बड़ी खबर सामने आई है जिसे सुनने के बाद शायद सुशांत सिंह राजपूत के फैंस को राहत मिले। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के चाहने वालले लगातार लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में उनके वैक्स स्टैच्यू को लगाने की मांग कर रहे है। इसके लिए आनलाइन एक अभियान भी शुरू किया गया जिसमे लोगों ने सुशांत सिंह राजपूत के स्टैच्यू लगाने की बात कही थी। सिर्फ इतना ही नहीं आनलाइन पिटीशन भी शुरू की थी जिसमे कई लोगोे नं साइन कर स्टैच्यू लगाने की अपील की थी। हालांकि लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में अभिनेता का स्टैच्यू तो नहीं लग पाया है लेकिन उनके एक फैन ने जरूर अभिनेता का एक वैक्स स्टैच्यू बना कर अभिनेता को ट्रिब्यूट दिया है। अगर हम बात करें फैन की तो पश्चिम बंगाल के आसनसोल के कलाकार सुसांता रे ने अपने हीरो यानी सुशांत सिंह राजपूत का एक वैक्स स्टैच्यू बनाया है। आई खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि ये सुशांत का पहला वैक्स स्टैच्यू है। अभिनेता के स्टैच्यू का अनावरण बीते दिन यानी 17 सितंबर को किया गया है। उनके इस स्टैच्यू को म्यूजियम में रखने की तैयारी चल रही है।

Sushant Singh Rajput Wax Statue: सुशांत का बना पहला वैक्स स्टैच्यू, देखकर भावुक हुए फैंस

Bigg Boss 14: बोनी कपूर की जिद की वजह से अली गोनी ने किया बिग बॉस 14 से किनारा

Shilpa Shetty Gold Scam: सचिन जोशी के आरोपों पर शिल्पा शेट्टी का पलटवार, कहा सच्चाई जल्द सामने आएगी