×

अजय देवगन के इस विज्ञापन पर सनी लियोन ने किया बेहद फनी डांस

 

बॉलीवुड की अदाकारा सनी लियोन को सुर्खियों में रहना खूब आता हैं। वो आए दिन अपनी कोई न कोई एक्टिविटी से चर्चा का विषय बनी रहती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही मामला है, दरअसल बात ये है ​कि सनी लियोन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वो किसी विज्ञापन पर डांस कर रही हैं उनका डांस मूव्स इतना फनी और दिलचस्प है कि इसे हर कोई पसंद कर रहा है।

इस वीडियो में सनी लियोन पूरी मस्ती में डांस कर रही हैं। जितना उनका डांस फनी है उतना ह उनका ये गाना जिस पर वो थिरकती नजर आ रही है। सनी लियोन एक बनियान के विज्ञापन पर डांस कर रही है। ये विज्ञापन हैः ये लंबा टिकेगी। बनियान के इस विज्ञापन में अजय देवगन आते हैं, और वे कहते हैं ये लंबा टिकेगी। लेकिन सनी ने इस पर बेहद फनी डांस किया है। जिसे उनके फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इतना ही नहीं कुछ ही देर में ये वीडियो सोशल मीडिया पर भी ट्रेंड करने लगा।

खैर हम सनी लियोन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आने वाले दिनों में साउथ की फिल्म वीरमा देवी में दिखाई देंगी। सनी को पिछली बार अरबाज खान की फिल्म तेरा इंतजार में देखा गया था।