×

Sonu Sood के नाम पर ठगी करने वालों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अभिनेता ने कहा धन्यावाद

 

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सोनू सूद ने लॉकडाउन के दौरान कई लोगों की मदद कर मसीहा बन चुके हैं। अभिनेता सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर महज एक ट्वीट के जरिए जरूरतमंदों की अलग-अलग तरह से मदद कर रहे हैं। हालांकि इसी बीच कई ऐसे लोग भी हैं जो सोनू सूद के नाम पर गरीब लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में पुलिस ने एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जो सोनू सूद के नाम पर ठगी कर रहा है। बता दें कि सोनू सूद की संस्था के बैंक खाते के साथ ठगी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की पहचान चंदन पांडे के रूप में बताई जा रही है। खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि पुलिस ने जांच में पाया कि सोनू सूद से जुड़े एक बैंक से खाते से 60 हजार निकाले गए हैं। आरोपी चंदन का कहना है कि उसने दूसरे के कहने पर पैसे निकाले थे। जिसमे उसको भी कमीशन मिलने वाला था। हालांकि आप पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अभिनेता सोनू सूद ने पुलिस का धन्यवाद करते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने लिखा है कि, जरूरतमंदों को ठगी करने वालो को पकड़ने में हमारी मदद करने के लिए धन्यवाद। साथ ही उन्होंने ठगी करने वालों को भी चेतावनी दी है कि वो सुधर जाए वरना वह सलाखों के पीछे नजर आएंगे। आपको बता दें कि अभिनेता पिछले काफी समय से लोगों की अलग तरह से मदद कर रहे हैं। वो बच्चों की पढ़ाई से लेकर लोगों को रोजगार देने तक का काम कर रहे हैं।

Chehre Film: पोस्टपोन हुई अमिताभ बच्चन की फिल्म चेहरे, क्या ओटीटी पर ​होगी रिलीज

Dia Mirza: प्रेग्नेंसी के ऐलान के बाद पहली बार मुंबई में स्पॉट हुई दीया मिर्जा

Alia Bhatt ने शेयर किया कोविड 19 से पॉजिटिव होने का दर्द