×

कैटरीना कैफ 14 साल पहले ऐसी थीं, फिल्मों में आने से पहले करने लगीं थीं ये काम, चेहरा हो गया था ऐसा…

 

बॉलीवुड की बार्बी डॉल कैटरीना कैफ जल्द ही नजर आने वाली है अनुराग बासु की फिल्म जग्गा जासूस में और इसे लेकर वो काफी एक्साइटेड भी हैं। इस फिल्म में रनबीर और कटरीना अपने ब्रेकअप के बाद पहली बार साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में कटरीना काफी अलग किरदार में नजर आने वाली हैं।

ये भी पढ़ें: लोगों के टॉर्चर करने वाली ढिन्चैक पूजा का दीवाना बना फिर रहा है ये पॉपुलर सिंगर

कटरीना हमेशा से ही इस इंडस्ट्री की ग्लैमरस एक्ट्रेसेज में शुमार रही हैं, लेकिन कटरीना के मॉडलिंग के दिनों की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं। इनमें कटरीना काफी अलग दिखाई दे रही हैं। अपने करियर के शुरूआती दौर में कटरीना उतनी हॉट और ग्लैमरस नजर नहीं आती थीं और ना ही उनका ड्रेसिंग सेंसर उतना अच्छा था।

यहां हम आपको दिखाने वाले हैं कटरीना की 14 साल पुरानी कुछ तस्वीरें। कटीरना के अभी के लुक और तक के लुक में जमीन आसमान का अंतर था :-

katrina katrina katrina katrina katrina

मंनोरंजन से जु़ड़ी खबरों के लिए FB पेज अभी LIKE करें – समाचार नामा