बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार राज कपूर और दिलीप कुमार अपने समय की एक शानदार अभिनेता रह चुके है। इन दोनों ने हिंदी सिनेमा को कई यादगार फिल्में दी है जिसको आज भी लोग काफी ज्यादा पसंद करते है। इन दोनों अभिनेताओं को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बॉलीवुड के इन दोनों कलाकारों का संबंध पाकिस्तान से है या फिर रह चुका हैं। इन दोनों ही कलाकारों का पाकिस्तान में पुश्तैनी घर भी है। अब उनके घरों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। वो ये है कि इन दोनों कलाकारों के पुश्तैनी मकान को पाकिस्तानी सरकार ने खरीदने का निणर्य लिया है। बता दें कि दिलीप कुमार और राज कपूर का पुश्तैनी मकान पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर के किस्सा ख्वानी बाजार में स्थित है। दिलीप कुमार और राज कपूर के ये मकान काफी ज्यादा पुराने हो चुके है। जिसकी वजह से दिन पर दिन इन मकानों की स्थिति खराब होती जा रही है। जिसकी वजह से पाकिस्तानी सरकार ने ये फैसला किया है। हालांकि इस पर अब अभिनेता दिलीप कुमार की पत्नी सायरा बानो की इस पर प्रतिक्रिया सामने आई है। अभिनेत्री सायरा बानो ने पाकिसतानी सरकार के इस फैसले की तारीफ की है। उन्होंने तारीफ करते हुए कहा कि, जब भी पाकिस्तानी सरकार दिलीप साहब की पैतृक हवेली को मॉन्यूमेंट में बदलने की सोचती है तो उनको काफी खुशी होती है। उन्होंने हमेशा सरकार के इस कदम की तारीफ की है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनको पूरी उम्मीद है कि उनका ये सपना जरूर पूरा होने वाला है। पुश्तैनी घर के बारे में बात करते हुए सायरा बानो ने कहा कि इस घर में कई यादगार यादें और कुछ जरूरी सामान है जो बेहद खास और नायाब है। ये सारी चीजें दिलीप कुमार के काफी करीब है। जाहिर है कि अगर वहां पर दिलीप कुमार का समय बिता है तो वो उनके लिए बेहद खास होगी। अगर हम बात करें दिलीप कुमार की तो उनकी पिछले काफी समय से तबीयत खराब है जिसकी देखभाल सायरा बानों कर रही है।
IFFI 2020: कोरोना की वजह से नवंबर में नहीं बल्कि जनवरी में होगा IFFI 2020 आयोजन
Bigg Boss 14: गौतम गुलाटी नजर आएंगे सलमान खान के शो में, क्या है इस खबर की सच्चाई
Sonu Sood: सोनू सूद के इस काम को जानकर आप भी हो जाएंगे अभिनेता के मुरीद