×

Pankaj Trpathi: तो इस तरह नकारात्मक किरदारों का चुनाव करते हैं पंकज त्रिपाठी

 

इसमे कोई दो राय नहीं है कि पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड के एक शानदार अभिनेता है। उन्होंने अपनी पिछली कई फिल्मों में दमदार अभिनय का लोहा मनवाया है। जिसकी वजह से आज वो लाखों लोगों के पसंदीदा अभिनेता बन गए है। उनके अभिनय और फिल्मों की रिलीज का बड़ी ही बेसब्री से उनके चाहने वाले इंतजार करते हैं। पंकज त्रिपाठी ने बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में बहुत ही कम समय में अपनी पहचान बनाई है। ये कहा जा सकता है कि जिस उम्र में ज्यादातर अभिनेता रिटायर होने की कगार पर आ जाते है उस उम्र में पंकज त्रिपाठी बॉलीवुड के उभरते हुए कलाकार है। तो ऐसे में ये कहा जा सकता है कि वो बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में लंबी पारी खेलने वाले है। पंकज त्रिपाठी ने सीधा साधा किरदार से लेकर नकारात्मक किरदार भी परदे पर बखूबी निभाया है। जिसमे उनका सबसे खूंखार रोल गैंगस्टर कालीन भैया, गैंग्स ऑफ वासेपुर में कसाई गुलदार सुल्तान सेक्रेड गेम्स में सत्ता के भूखे गुरुजी जैसे आते है। इन सभी किरदारों का दर्शकों के दिलों पर ऐसी छाप पड़ी है कि अब हर कोई उनको ऐसे किरदार में देखना चाहते है। हालांकि कि पकंज त्रिपाठी ने फिल्मों में अपने नकारात्मक किरदार को लेकर बात की और किरदारों के चुनाव को लेकर खुलासा किया है। पकंज त्रिपाठी ने कहा कि आज के समय में खलनायक अपने टॉप पर है। वो सेक्रेड गेम्स में अपने किरदार पर बात करते हुए कहते है कि वो इसमे अधिक गहराई में इंसान के दिमाग के डार्कसाइड के बारे में जानने में सक्षम है।इसलिए वो अपनी फिल्मों के लिए नकारात्मक किरदार को बड़ी बु​द्धिमानी से चुनते है। उन्होंने आगे कहा कि उनके हर किरदार को दूसरे से अलग होते हे। वो इस बात का ख्याल रखते है कि कोई भी भूमिका समान ना हो। अगर हम बात करें पकंज त्रिपाठी के काम की तो वो आने वाले दिनों में कई फिल्मों में नजर आने वाले है। इसके अलावा उनकी वेब सीरीज भी रिलीज होगी। पकंज त्रिपाठी की मिर्जापुर 2 रिलीज होने वाली है जिसमे वो एक बार फिर से का​लीन भैया के रोल में नजर आने वाले है।

Hasina Pagal Diwani song: कियारा की फिल्म इंदू की जवानी का नया गाना रिलीज, पार्टी मोड में अभिनेत्री

बीती शाम को मां और बच्चों के गोवा के लिए निकले करण जौहर, क्या है माजरा

Kangana Ranaut: कंगना रनौत का बॉलीवुड ​पर फिर से वॉर, निखिल द्विवेदी के साथ जंग जारी