अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती को बेटा करने वाला है शादी, इस लड़की से हो रही शादी
Mar 24, 2018, 19:00 IST
बॉलीवुड के सुपरस्टार मिथुन चक्रवर्ती के बड़े बेटे अभिनेता मिमोह यानी महाक्षय चक्रवर्ती जल्द ही शादी करने वाले हैं।
जी हां आई खबरों के अनुसार महाक्षय की जिस लड़की से शादी होने वाली है वो बिजनेस मैन फैमिली से ताल्लुक रखती है।
हाल ही में इस कपल का रोका हुआ था जहां कुछ फैमिली मेंबर शामिल हुए थे। फिलहाल महाक्षय इन दिनों अपने टीवी शे गामा में काफी व्यस्त हैं। जिसके लिए उन्होंन रेसलिंग की ट्रेनिंग ली थी।