जब बॉलीवुड के मशहूर तीन सिंगर एक साथ एक ही मंच में आए तो धमाल होना तय है। जी हां अब ऐसा ही कुछ होने वाला है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री के तीन दिग्गज सिंगर यानी बादशाह, नेहा कक्कड़ और मीका सिंह एक सथ आने वाले है। सावन में लग गई आग गाने को रीमेक किया गया है। ये गाना किआरा आडवाणी की अगली फिल्म गिन्नी वेड्स सनी के लिए किया गया है। जो एक पार्टी एंथम सॉन्ग होने वाला है। जिसके लिए तीनों सिंगर एक साथ धमाल मचाते हुए दिखाई देने वाले है। हाल ही में सावन में लग गई आग गाने का एक टीजर रिलीज किया गया है जो इस वक्त चर्चा में बना हुआ है। इस गाने के टीजर को सिंगर मीका सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। इस गाने को शेयर करते हुए नेहा कक्कड़ और बादशाह को टैग भी किया है। अगर हम गाने की बात करें तो इस गाने को मीका सिंह और पायल देव ने कंपोज किया है। मीका, पायल देव, बादशाह और मोहसिन शेख ने इस गाने के बोल लिखे है। जिसको मीका सिंह, बादशाह और नेहा कक्कड़ ने अपनी खूबसूरत और दमदार आवाज से सजाया है। इस गाने के टीजर को देखने के बाद ये कहा जा सकता हैं कि ये एक पार्टी सान्ग होने वाला है। इस बार की फेस्टिव सीजन और पार्टीज में ये सॉन्ग रंग जमा सकता है। इस गाने को आप देख सकते है। ये गाना रिलज हो गया है। अगर हम बात करें फिल्म गिन्नी वेड्स सनी की तो इस फिल्म में किआरा आडवाणी मुख्य किरदार में नजर आने वाली है। फिल्म की कहानी किआरा के इर्द गिर्द घूमती हुई नजर आएंगी। इसके अलावा आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वो आने वाले दिनों में और भी कई फिल्मों में नजर आने वाली है जिसमे इंदु की जवानी और लक्ष्मी बम शामिल है।
IFFI 2020: कोरोना की वजह से नवंबर में नहीं बल्कि जनवरी में होगा IFFI 2020 आयोजन
Bigg Boss 14: गौतम गुलाटी नजर आएंगे सलमान खान के शो में, क्या है इस खबर की सच्चाई
Sonu Sood: सोनू सूद के इस काम को जानकर आप भी हो जाएंगे अभिनेता के मुरीद