बॉलीवुड के कलाकार ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की अगली रिलीज होने वाली फिल्म खाली पीली है। जो जल्द ही रिलीज होने वाली है। लेकिन इससे पहले सेंसर बोर्ड की कैंची उनकी इस फिल्म पर चली है। लेकिन खाली पीली की रिलीज से पहले एक अच्छी खबर आपको बता दें कि फिल्म लैपटॉप और फोन स्क्रीन पर ही नहीं बल्कि गुरुग्राम और बेंगलुरु के कुछ ड्राइव-इन सिनेमाघरों में भी रिलीज हो रही है। इसकी वजह से फिल्म की रिलीज से पहले इस पर सेंसर बोर्ड की कैंची चलने वाली है। कुछ समय पहले ईशान खट्टर और अनन्या पांडे की फिल्म खाली पीली को सीबीएफसी के पास सर्टिफिकेट के लिए भेजा गया था और जैसे उम्मीद थी वैसा ही हुआ। फिल्म की काट छांट हो गई। CBFC ने इस फिल्म से गालियां ही नहीं बल्कि वर्जिनिटी के जिक्र वाले सीन्स, अनन्या पांडे के किरदार को गन्दी नजर से देखना और यहां तक कि ‘आइटम’ शब्द को भी हटा दिया गया है। सिर्फ इतना नहीं फिल्म के गाने तहस नहस के कुछ सीन्स को भी सेंसर बोर्ड ने हटा दिया है। फिल्म के कुछ डायलॉग जो सेंसर बोर्ड को सही नहीं लगे उस पर भी कैंची चल गई है। वैसे आपको बता दें कि काफी समय से सेंसर बोर्ड ने फिल्म की काट छांट नहीं की थी क्योंकि कोरोना काल की वजह से फिल्में सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज हो रही थी। अगर हम बात करें फिल्म खाली पीली की तो ये इसी जल्द ही रिलीज होने वाली है। जिसका निर्देशन मकबूल खान ने बनाया है और ये उनकी डेब्यू फिल्म है। इसका प्रोडक्शन अली अब्बास जफ़र, हिमांशु मेहरा और जी स्टूडियोज ने किया है।
farhan Akhtar: क्या फरहान अख्तर के घर पर सुशांत का कुक कर रहा काम, अभिनेता ने सच का किया खुलासा
Drug Probe: एनसीबी की रडार पर 6 बॉलीवुड अभिनेता, जल्द ही भेजी की समन
Mirzapur 2 Promo: मिर्जापुर 2 का धमाकेदार प्रोमा रिलीज, कालीन भइया ने बताया किसकी होगी गद्दी