काजोल बॉलीवुड की ऐसी अभिनेत्री है जो अक्सर सोशल मीडिया पर सक्रिय रहती है। काजोल आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ शेयर करती रहती हैं अब हाल में उन्होंने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है जो इस वक्त चर्चा में बना हुआ है। अपने इस पोस्ट में अभिनेत्री काजोल ने देश के सभी पतियों को एक हिदायत दी है। जी हां काजोल ने देश के पतियो को हिदायत देते हुए एक मीम शेयर किया है जिसमे लिखा है कि, कार चलाते समय सीटबेल्ट जरूर बांधे, बाइक चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं, करवाचौथ के भरोसे ना रहें। सोशल मीडिया पर अभिनेत्री काजोल का ये मीम काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। जिसको सोशल मीडिया पर कई तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है। कई लोगों ने अभिनेत्री के इस मीम पर मजेदार कमेंट किया है जिसकी वजह से ऐसा कहा जा सकता है कि उनके इस पोस्ट को लोग काफी पसंद कर रहे है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभिनेत्री काजोल पिछले काफी समय से अपनी बेटी के साथ सिंगापुर में है जहां पर वो कुछ समय पहले ही अपनी बेटी की पढ़ाई के लिए गई है। हालांकि वो सिंगापुर से ही अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती है। अगर हम बात करें काजोल की फिल्मों की तो वो आने वाले दिनों कुछ प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। काजोल को पिछली बार फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर में आप देख चुके है। जिसमे काजोल के अलावा अजय देवगन और सैफ अली खान नजर आए है। इसके बाद काजोल ने शॉर्ट फिल्म देवी में भी काम किया था। अब जल्द ही काजोल जल्द ही डिजिटल डेब्यू करने वाली है।