×

Karva Chauth 2020: अंकिता लोखंडे से लेकर आरती सिंह तक, बिना शादी के ही करवा चौथ का व्रत रखती हैं ये टीवी अभिनेत्रियां

 

आज देशभर में करवाचौथ की धूम है देश की कई महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए करवाचौथ का व्रत रखती है। ऐसे में आज हम आपको टीवी की उन अभिनेत्रियों के बारे में बताने जा रहे है जो शादी से पहले यानी कुंवारेपन से ही करवाचौथ का ​व्रत रख रही है। ये अभिनेत्रियां पूरे ​रीति रिवाजों के साथ इस व्रत को रखती है। आइए जानते हैं उन अभिनेत्रियों के बारे में —

अंकिता लोखंडे
अंकिता लोखंडे टीवी की एक मशहूर अभिनेत्री है। पिछले साल अंकिता लोखंडे ने अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के लिए करवाचौथ का व्रत रखा था। करवाचौथ के दौरान का उनका लुक भी सामने आया था जो पिछले साल चर्चा में बना हुआ है।

काम्या पंजाबी
काम्या पंजाबी भी पिछले कई सालों से करवाचौथ का व्रत रखती है। उन्होंने पिछले साल अपने पति के लिए इस व्रत को रखा था। लेकिन इससे पहले जब उनकी शादी नहीं हुई थी तो भी वो करवाचौथ का व्रत रखती थी।

आरती सिंह
छोटे परदे के मशहूर विवादित शो बिग बॉस 13 का हिस्सा बन चुकी अभिनेत्री आरती सिंह भी करवाचौथ का व्रत रखती है। वो हर साल इस व्रत को रखती है। हालांकि आरती सिंह की अभी शादी नहीं हुई है। लेकिन इसके बावजूद वो रखती है।

फरनाज शेट्टी
टीवी अभिनेत्री फरनाज शेट्टी भी करवाचौथ का व्रत एक साल से रख रही है। ऐसा कहा जाता है कि वो अपने बॉयफ्रेंड के लिए व्रत रखा था। उन्होंने खुद एक बार बातचीत में बताया था कि वो पिछली बार से पहली बार करवाचौथ का व्रत रख रही है।

हिमानी शर्मा
हिमाशी शर्मा की भी अब तक शादी नहीं हुई है लेकिन वो इसके बिना ही करवाचौथ का व्रत रखती है। इस बात का जिक्र वो अपनी एक खास बातचीत में कर चुकी है। जिसमे वो बता चुकी है कि वो पिछले चार साल से करवाचौथ का व्रत रख रही है।

प्रियंका पुरोहित
प्रियंका पुरोहित की भी अब तक शादी नहीं हुई है लेकिन वो बिना शादी के ही हर साल करवाचौथ का व्रत रखती है। वो कालेज के समय से ही इस व्रत को रखना शुरू कर दिया था। प्रियंका पुरोहित का कहना है कि वो अपने होने वाले पति के लिए इस व्रत को रखती है।

Karva Chauth 2020: अंकिता लोखंडे से लेकर आरती सिंह तक, बिना शादी के ही करवाचौथ का व्रत रखती हैं ये टीवी अभिनेत्री

Kajol: सोशल मीडिया पर वायरल काजोल का करवाचौथ मीम, देश के पतियों को दी ये बड़ी हिदायत

Karwa Chauth 2020: हेमा मालिनी से लेकर करीना तक बॉलीवुड की ये सुहागिन अभिनेत्रियां नहीं रखती करवाचौथ का व्रत