×

Joji Review: एक मिनट भी बर्बाद नहीं होने देती है यह फिल्म, अप्रैल के महीने में जरुर देखे

 

फहद फासिल बाबूराज पीएन सनी उन्नीमाया प्रसाद जोशी मुंड कायम एलिस्टर एलेक्स बेसिल जोसेफ और शम्मी थिलाकन जैसे कलाकारों से सजी फिल्म जो जी दर्शकों को बहुत ही बेहतरीन लग रही है| ओटीटी प्लेटफॉर्म के ऊपर रिलीज हुई इस वेब सीरीज के अंदर आपको एक अमीर परिवार की कहानी है जिसमें कहते वह परिवार नष्ट होता है और कैसे उसके घर आने में धीरे-धीरे एक बीमारी घर पकड़ लेती है| फिल्म का निर्देशन किया है दिलीप पठान ने और फिल्म को पांच में से 3.5 स्टार की रेटिंग मिली है|

मैकबेथ के ऊपर आधारित जो जी की कहानी के अंदर आप बिल्कुल भी बोर नहीं होते हैं| इस फिल्म को देखते समय आप हर सेकंड सस्पेंस और रोमांस से भरे रहेंगे| इसमें आपको पूरा परिवार देखने को मिलता है जिसमें पिता पुत्र और उनकी संतानें होती हैं साथ ही आपको एक आज्ञाकारी बेटा जो साथ में बहुत ही कर्तव्य प्राण भी है देखने को मिलता है लेकिन फिल्म की कहानी बाकी कुछ कहानियों से बिल्कुल अलग है|

फिल्म के अंदर पढ़ते किरदार ने बहुत ही गंभीरता से काम किया है| इस फिल्म के अंदर आपको केरल के अंदर फैली हुई शराब की गंभीरता को भी दिखाया गया है साथ ही कुछ अंधविश्वासों की स्थिति भी दिखाई गई है| इसके अंदर जो जी अपने पिता के बताए रास्ते पर ना चल के ऐसे रास्ते पर चला जाता है जहां से वापस लौटना मुश्किल होता है| बीच-बीच में कई जगह ऐसा लगता है कि फिल्म अपनी पकड़ हो रही है लेकिन अंत तक फिल्म आप को बांधे रखने में कामयाब होती है|

अगर आपने यह वेब सीरीज देखी है तो एक बार कमेंट करके जरूर बताइए कि आपको यह फिल्म कैसी लगी है|