आज बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री करीना कपूर खान का जन्मदिन है। करीना कपूर खान ने अपने अब तक के करियर के दौरान एक से कई शानदार फिल्मों में काम किया है जिसको आज भी उनके चाहने वाले देखना पसंद करते है। करीना बॉलीवुड इंडस्ट्री में पिछले करीब दो दशक से सक्रिय हैं और वो लगातार टॉप अभिनेत्रियों की लिस्ट में आती है। लेकिन आज हम आपको करीना कपूर खान की लाइफ का एक किस्सा बताने जा रहे है। करीना कपूर खान को एक बार नहीं कई बार सिल्वर स्क्रीन पर बोल्ड अंदाज में देखा गया था। वो कई अभिनेताओं के साथ बोल्ड और इंटीमेट सीन्स कर चुकी है। लेकिन एक बाद करीना कपूर खान ने अभिनेता अजय देवगन के साथ किसिंग सीन करने से मना कर दिया था। करीना कपूर और अजय देवगन बॉलीवुड फिल्मों की हिट जोड़ियों में एक रही है। दोनों ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया है जिसमे गोलमाल, ओमकारा, सत्याग्रह, सिंघम 2 जैसी शामिल है। लेकिन साल 2013 में रिलीज हुई प्रकाश झा की फिल्म सत्याग्रह में उन्होंने अजय के साथ लिप लॉक सीन देने से मना कर दिया। एक मैगजीन की खबर के अनुसार करीना कपूर खान इन दिनों सैफ अली खान से शादी करने की तैयारी कर रही थी जिसकी वजह से वो उस वक्त ऐसे कोई भी सीन्स नहीं करना चाहती थी जिससे उनकी शादी में प्रॉब्लम आए। यही कारण था कि करीना ने अजय के साथ लिप लॉक सीन करने से इंकार कर दिया था। हालांकि इस सीन के बिना फिल्म बनी और ये हिट भी हुई। हालांकि शादी के बाद और पहले कई फिल्मों में करीना कपूर खान ने लिप लॉक सीन्स दिए है।
72th Emmy Awards: 72वें एमी अवॉर्ड्स का हुआ ऐलान, कॉमेडी कैटेगरी में स्चिट्स क्रीक ने मारी बाजी
Aamir khan on Rangeela: आमिर खान ने रंगीला फिल्म में टपोरी लुक के लिए किया था ये काम, किया खुलासा
song taaron ka shehar: रोमांटिक केमिस्ट्री के साथ रिलीज हुआ नेहा और सनी का नया गाना