×

IFFI 2020: कोरोना की वजह से नवंबर में नहीं बल्कि जनवरी में होगा IFFI 2020 आयोजन

 

भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का आरोजन हर साल नवंबर के महीने में गोवा में किया जाता था। लेकिन इस बार ये शो नवंबर में नहीं हो पाएगा। इस बार भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह नवंबर में नहीं बल्कि अगले साल जनवरी के महीने में होने वाला है। ये तो आप जानते हैं कि देश में पिछले काफी समय से कोरोना वायरस का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। जिसकी वजह से ऐसा फैसला लिया गया है। तो इस बार ​इफ्फी यानी भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह का आयोजन 16 जनवरी से लेकर 24 जनवरी के बीच गोवा में आयोजित किया जाएगा। जबकि इस समारोह की पुरानी डेट 20 से 28 नंबर के बीच तय की गई थी। देश में कोरोना वायरल से प्रभावित लोगों की संख्या 56 लाख के पार पहुंच चुकी है जो अपने आप में एक बड़ा आंकड़ा है। ऐसे में लोगों का सुरक्षा का विशेष ध्यान रखते हुए सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर और गोवा के मुख्यमंत्री डाक्टर प्रमोद सावंत के बीच हुई बातचीत के बाद ये फैसला किया गया है। जिसमे नई तारीख जनवरी की बताई जा रही है। वहीं जनवरी में होने वाले इस समारोह में सभी की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा। इसके अलावा इसे वर्चुअल और फिजिकल फार्मेट में किया जाएगा। हाल ही में जो भी कार्यक्रम लागू किए जाएंगे उनमे कोविड 19 से संबंधित प्रोटोकॉल से सख्ती भी लागू होगी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कोविड 19 की वजह से देश और विदेश में फिल्मी दुनिया से जुड़े कई छोटे और बड़े इवेंट्स पर को पूरी तरह से टाल दिया गया हैं। वहीं इस बार आस्कर, ग्रैमी और मेट गाला जैसे समारोह का आयोजन भी नहीं हुआ। सिर्फ इतना ही नहीं कान्स फिल्म फेस्टीवल भी इस बार नहीं किया गया है जो हर साल मई के महीने में किया जाता था।

Drugs Probe: धर्मा प्रोडक्शन के प्रोड्यूसर क्षितिज को लेकर रकुल ने किया खुलासा, बड़ी करण जौहर की मुश्किलें

Drugs Probe: ड्रग मामले में पूछताछ में अकेले होंगी दीपिका पादुकोण, रणवीर की याचिका पर आई ऐसी खबर

Drugs Probes: आज NCB करेगी दीपिका, सारा और श्रद्धा पूछताछ, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम