×

Kangana Ranaut vs BMC: कंगना केस में कोर्ट ने दिया संजय राउत को ये आदेश, आज होगी सुनाई

 

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत का आफिस बीएमसी के द्वारा तोड़े के बाद ये मामला आज बॉम्बे हाई कोट में है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस मामले को लेकर सुनाई बीते दिन यानी 22 सितंबर को की गई थी। जिसमे बॉम्बे हाई कोर्ट ने कंगना रनौत के आफिस में तोड़फोड़ का आदेश देने वाले बीएमसी अधिकारी और शिवसेना के नेता संजय राउत को इस केस में बतौर पार्टी शामिल होने का आदेश दिया है। इसी बीच कोर्ट ने इस केस की सुनवाई आज यानी 23 सितंबर तक सथगित की थी। आज फिर से इस केस को लेकर सुनाई होगी। इसके बाद ये देखा जाएगा कि इस मामले में कोर्ट की तरफ से क्या फैसला आता है। वैसे अब तक कोर्ट ने सही की तरफ ही फैसला किया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अभिनेत्री कंगना रनौत और बीएमसी के बीच की लड़ाई अब कोर्ट में हो रही है। जिसमे कुछ समय पहले ही बीएमसी ने जवाब में दावा किया था कि कंगना रनौत की याचिका कानूनी प्रक्रिया का दुरूपयोग है। इसलिए अभिनेत्री ने जुर्माना लगाते हुए इसे खारिज कर दिया जाए। गौरतलब है कि जब कंगना रनौत के आफिस पर बीएमसी ने तोड़फोड़ शुरू की थी इसके बाद अभिनेत्री कोर्ट पहुंच गई थी। उन्होंने एक याचिका दायर की थी जिसमे संशोधन करके बीएमसी से 2 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की है। कंगना रनौत का आफिस बीएमसी ने क्यों तोड़ा इसका कारण कंगना और शिवसेना के नेता संजय राउत के बीच हुए जुबानी जंग की वजह से हुआ था। जिसमे कंगना रनौत ने सच बोलते महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना से वॉर ​किया था। इसके बाद शिवसेना ने अपनी कुंठा निकालने के लिए अभिनेत्री का आफिस बीते 9 सितंबर को नोटिस के महज 24 घंटे के अंदर ही अवैध निर्माण का हवाला देते हुए तोड़ दिया था। 8 सिंतबर को बीएमसी ने नोटिस जारी किया और 24 घंटे भी नहीं बीते थे बीएमसी ने उनका आफिस उनकी गैर मौजूदगी में तोड़ा था। उस वक्त महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना की काफी थू थू हुई थी। लोग महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना की निंदा कर रहे थे साथ ही शिवसेना को गुंड पार्टी और महाराष्ट्र सरकार को गुंडा सरकार तक करार दिया था। इसके बाद कंगना ने 2 करोड़ मुआवजे की मांग की है। बाकी देखते है आगे इस मामले में क्या होता है। वैसे कंगना का आफिस टूटने के बाद अभिनेत्री ने उधव ठाकरे को खुली चेतावनी दी थी कि वो उनके काले कारनामों का पर्दाफाश करके रहेंगी।

Drugs Case: कानून ने नहीं दिखाई रिया और शौविक पर रहम, अब 6 अक्टूबर तक हिरासत में

Drugs Case: रवीना टंडन ने बॉलीवुड में ड्रग्स को लेकर छेड़ी मुहिम, कहा यूजर्स, डीलर्स और सप्लायर्स को सजा दो

Drugs Case: ड्रग्स विवाद में सामने आया महेश बाबू की पत्नी नम्रता शिरोडकर का नाम, सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट