×

16 साल बाद अजय देवगन और बोनी कपूर आ रहे साथ, एक और बायोपिक आएगी सामने

 

बॉलीवुड इंडस्ट्री में बायोपिक के बढ़ते ट्रेंड को देखकर अब बोनी कपूर, आकाश चावला और जॉय सेनगुप्त जल्द ही एक और दमदार बायोपिक लेकर आने वाले है। जी हां ये तीनों मिलकर महान फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम की जिंदगी को रूपहले परदे पर उतारने वाले हैं। आपको बता दें कि हाल ही में अभिनेता संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित फिल्म संजू ने बॉक्स आॅफिस पर शानदार कमाई की है। फिल्म ने कुछ ही दिन की कमाई में इस साल की सबसे बड़ी फिल्म की लिस्ट में दूसरे पायदान पर है। फिल्म संजू ने कुछ ही दिनों में 250 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। इसी को देखते हुए तीनों ने फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम की जिंदगी पर फिल्म बनाने का विचार किया है। जिसमें सैय्यद अब्दुल रहीम अभिनेता अजय देवगन नजर आएंगे। कुछ ही दिनों पहले दर्शकों को जानकारी देते हुए अजय देवगन ने ट्विटर पर चाणक्य फिल्म की घोषणा की थी। इसके बाद उन्होंने अपनी एक और बायोपिक में मुख्य किरदार करने की जानकारी दी थी। जिसके बाद बोनी कपूर और अजय देवगन पूरे 16 साल बाद एक साथ आने वाले हैं। अजय देवगन की इस फिल्म का निर्देशन अमित शर्मा करेंगे।

हाल हली में इस फिल्म को लेकर बात करते हुए बोनी कपूर बताया कि, आकाश और जॉय जब में पास फुटबॉल कोच सैय्यद अब्दुल रहीम की कहानी लेकर आए तब मुझे बहुत हैरानी हुई इनकी कहानी अभी तक कैसे छुपी रही। मैं इस शख्सियत की कहानी लोगों तक पहुंचाना चाहता हूं। इस किरदार के लिए अजय देवगन पूरी तरह परफेक्ट हैं। फिल्म की पटकथा सैवन कुदरौस और रितेश शाह ने लिखी है। जिसकी शूटिंग अगले साल तक शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।