Durgamati Trailer: जारी हुआ भूमि पेडनेकर की फिल्म दुर्गामति का दमदार ट्रेलर
बॉलीवुड की शानदार अभिनेत्री भूमि पेडनेकर और अरशद वारसी की फिल्म दुर्गामती का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। ये ट्रेलर कुछ समय पहले ही अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। जिसको देखने के बाद ऐसा कहा जा सकता है कि ये फिल्म धमाकेदार होने वाली है। तीन मिनट 20 सकेंड का ये ट्रेलर थ्रिलिंग लग रहा है। फिल्म के ट्रेलर को देखने के बाद इसकी कहानी क्या है ये साफ जाहिर नहीं हो रहा है। कहानी के बारे में जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।
दुर्गामती फिल्म इसी 11 दिसंबर को अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म में कई ऐसे सीन भी आते है जिसको देखकर किसी की भी रूंह कांप जाएगी।
Prabhas: अपनी अगली फिल्म के लिए ऐसे तैयारी कर रहे प्रभास, हैरान करेगा ट्रांसफॉर्मेशन
Ira Khan: किसी और को नहीं बल्कि पापा आमिर के कोच को डेट कर रही बेटी इरा खान, ये है सबूत
Durgamati Trailer: जारी हुआ भूमि पेडनेकर की फिल्म दुर्गामति का दमदार ट्रेलर