×

AUS vs IND के बीच पहली बार खेला जाएगा Day- Night Test मैच, जानिए कितने बजे से होगा शुरू

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। इन दिनों टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है । भारतीय टीम ने कंगारू दौरे का आगाज तीन मैचों की वनडे सीरीज के साथ किया, जहां उसे 1-2 से हार का सामना करना पड़ा । इसके बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली तीन मैचों की टी 20 सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया ।

Cricket Throwback:जब मैदान पर पाकिस्तान की टीम की ओर से खेले थे महान खिलाड़ी Sachin Tendulkar

अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।बता दें कि टेस्ट सीरीज के दौरान भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली बार डे नाइट टेस्ट मैच खेला जाएगा। चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच डे – नाइट टेस्ट के रूप में होगा  और जो 17 दिसंबर को खेला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यह मुकाबला एडीलेड में खेला जाएगा।

AUS vs IND, Test Series: टीम इंडिया को खलेगी Ishant Sharma की कमी, जानिए किसने कही ये बात
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समय के हिसाब से 9.30 बजे से शुरु होगा। पिंक बॉल टेस्ट मैचों में दोनों ही खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर नजरें होंगी। भारतीय टीम अपना दूसरा डे – नाइट टेस्ट मैच खेले जा रही है। इससे पहले पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू धरती पर उसने पहली बार पिंक बॉल टेस्ट मैच खेला था जिसमें उसे जीत मिली थी।

AUS vs IND, Test Series: टीम इंडिया को खलेगी Ishant Sharma की कमी, जानिए किसने कही ये बात
वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार वह डे – नाइट टेस्ट मैच खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया को डे – नाइट टेस्ट मैच खेलने का अनुभव है लेकिन भारतीय टीम के खिलाफ जीतना ऑस्ट्रेलिया के लिए आसान नहीं होगा। बता दें कि भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बीसीसीआई से पितृत्व अवकाश मंजूर कराया है और इसलिए वह टेस्ट सीरीज के आखिरी तीन मैच नहीं खेलेंगे। पर अच्छी बात यह है कि वह डे- नाइटटेस्ट मैच का प्रमुख रूप से हिस्सा होंगे।

दोनों टीमों का पूरा स्क्वाड
भारतीय टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), शुबमन गिल, रोहित शर्मा, केएल राहुल, हनुमा विहारी, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), रिषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर. अश्विन, मोहम्म सिराज।

ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम: टिम पेन (कप्तान), सीन एबॉट, जो बर्न्स, पैट कमिंस, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुसशाने, नाथन लियोन, माइकल नेसर, जेम्स पैटिंसन, विल पुकोवस्की, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वीपसन, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर।