×

यो यो के बाद BCCI लाया फिटनेस का नया नियम, Team India के खिलाड़ियों को करना होगा पास

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। टीम इंडिया में जगह पाने के लिए हर खिलाड़ी को यो यो टेस्ट पास करना होता है। इस टेस्ट के आने के बाद से भारतीय खिलाड़ियों की फिटनेस काफी अच्छी हुई है। वैसे अब बीसीसीआई फिटनेस से जुड़ा एक नया टेस्ट लेकर आया है , जिसका नाम है ‘टाइम ट्रायल टेस्ट’ ।

IND vs ENG, Test Series: विराट कोहली नहीं बल्कि ये 4 खिलाड़ी ENG टीम की बढ़ाएंगे मुसीबत

टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए खिलाड़ियों को यो यो के साथ ही इस टेस्ट को भी पास करना होगा। बता दें कि टाइम ट्रायल टेस्ट में खिलाड़ियों की स्पीड और उनकी सहनशीलता चेक की जाएगी। इस टेस्ट में खिलाड़ियों को 2 किलोमीटर तक की दूरी तय कवर करनी होगी । ख़बरों की माने तो तेज गेंदबाज को यह टेस्ट 8 मिनट और 15 सेकंड में पूरा करना होगा ।

इस दिग्गज ने की मांग, Virat Kohli की जगह इस खिलाड़ी बना देना चाहिए टेस्ट कप्तान

यह टेस्ट आने के बाद  यो यो टेस्ट को खत्म नहीं किया जाएगा, बल्कि टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए ये दोनों  टेस्ट पास करने होंगे।बता दें कि सौरव गांगुली और जय शाह से मंजूरी मिलने के बाद बीसीसीआई के सभी कॉन्ट्रैक्टेड खिलाड़ियों को इस नए टेस्ट और इसको पास करने के मापदड़ों के बारे में जानकारी दे दी गई है। इस टेस्ट को फरवरी, जून और अगस्त,सितंबर में किया जाएगा।

Rahmanullah Gurbaz breaks Sidhu’s record: युवा अफगानी बल्लेबाज ने तोड़ा नवजोत सिंह सिद्धु का 33 साल पुराना रिकॉर्ड

 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने वाले खिलाड़ियों को इस टेस्ट को पास करने की छूट दी गई है, लेकिन सीमित ओवर क्रिकेट प्रारूप के चुने गए खिलाड़ियों को यह टेस्ट पास करना होगा। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट, पांच टी 20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।