जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करके सुर्खियों में आए भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती एक बार फिर टीम इंडिया के लिए टी 20 प्रारूप के तहत डेब्यू नहीं कर सकेंगे।वरुण चक्रवर्ती एक बार फिर फिटनेस टेस्ट में फेल हो गए हैं और अब माना जा रहा है कि उनका इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज से बाहर होना तय है।
Jos Buttlerने इस टीम को बताया T20 World Cup जीतने का दावेदार, नहीं लिया इंग्लैंड का नाम
वरुण चक्रवर्ती इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज से पहले दूसरी बार फिटनेस टेस्ट को पास करने में सफल नहीं हो पाए। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उन्हें मौका दिया गया था लेकिन वह चोट की वजह से डेब्यू नहीं कर सके थे।बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज एंजेसी को बताया कि वरुण यो यो टेस्ट के साथ 2 किलोमीटर की दौड़ में भी पीछे रह गए ।
भारत की Mithali Raj ने रचा इतिहास, इंग्लैंड की इस दिग्गज खिलाड़ी को छोड़ा पीछे
मुख्य चयनकर्ता ने चेतन शर्मा पर भी सवाल उठने लगे हैं कि उन्होंने ऐसे खिलाड़ी को टीम में क्यों चुना जो पिछले साल अक्टूबर से कोई क्रिकेट मैच नहीं खेला है। बता दें कि वरुण के फिटनेस टेस्ट में फेल होने के बाद अब उनकी जगह टीम में राहुल चाहर को मौका दिया जा सकता है।
IND vs ENG:इंग्लैंड के खिलाफ T20I में भारत के इन पांच गेंदबाजों ने चटकाए हैं सबसे ज्यादा विकेट
चाहर पहले ही टीम इँडिया के साथ बायो बबल के सुरक्षा घेरे में हैं। उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए रिजर्व गेंदबाज के रूप में टीम में शामिल किया था। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज से पहले भारतीय टीम को लगातार बुरी ख़बर मिल रही हैं। तेज गेंदबाज टी नटराजन भी चोट की वजह से सीरीज का पहला टी 20 मैच मिस कर सकते हैं। इसके अलावा राहुल तेवतिया की फिटनेस पर भी सवाल है।