जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच डे नाइट टेस्ट मैच खेला गया।इस मैच के तहत भारत ने 10 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।अहमदाबाद में खेले गए इस मैच के तहत दूसरे दिन भारत के सामने 49 रनों का मामूली सा लक्ष्य था जिसे उसने चौथी पारी में आसानी से हासिल कर लिया।
Breaking, IND vs ENG: इंग्लैड की दूसरी पारी 81 रनों पर ढेर, टीम इंडिया को जीत के लिए मिला 49 रनों का लक्ष्य
बता दें कि मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। इंग्लैंड की टीम पहली पारी के तहत अक्षर पटेल की 53 रनों की पारी के दम पर 112 रन बना सकी।भारत के लिए पहली पारी के तहत सर्वाधिक छह विकेट अक्षर पटेल ने लिए, वहीं अश्विन ने तीन विकेट लिए और ईशांत शर्मा ने एक विकेट हासिल किया।इंग्लैंड की पारी के जवाब भारत पहली पारी में रोहित शर्मा के अर्धशतक (66) के दम पर 145 रन बना सका ।
Team India के खिलाफ 7 पारियों में 5 वीं बार शून्य पर आउट हुआ ENG का ये बल्लेबाज
इंग्लैंड के लिए पहली पारी के तहत जो रूट ने सर्वाधिक 5 विकेट और जैक लीच ने 4 विकेट लिए ,वहीं एक विकेट जोफ्रा आर्चर को मिला।इसके बाद भारतीय गेंदबाजों की घातक गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की दूसरी पारी 81 रनों पर समाप्त हुई।
ब्रेकिंग, IND vs ENG : अक्षर पटेल का कहर जारी, दूसरी पारी में इंग्लैंड को दिए शुरुआती झटके
भारत के लिए दूसरी पारी में 5 विकेट अक्षर पटेल ने लिए, वहीं 4 विकेट आर अश्विन ने लिए और एक विकेट वॉशिंगटन सुंदर को मिला। भारत के सामने इंग्लैंड की टीम ने दूसरी पारी के बाद मामूली सा लक्ष्य ही रखा पाई और इसलिए मेजबान टीम की जीत तय मानी जा रही थी। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के तहत खेली जा रही है।