×

तीनों प्रारूप के तहत Ranking में नंबर -1 बनने के लिए Team India को करना होगा ये काम

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। टीम इंडिया के पास तीनों प्रारूप के तहत यानि टेस्ट , टी 20 और वनडे में रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने का अवसर होगा। दरअसल भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-1 जीतकर रैंकिंग में टॉप पर पहुंची ।भारत को अब इंग्लैंड के खिलाफ ही टी 20 और वनडे सीरीज खेलनी है।

IND vs ENG 1st T20I:कप्तान कोहली ने किया साफ, रोहित के साथ ये बल्लेबाज करेगा ओपनिंग

अगर भारतीय टीम टी 20 और वनडे सीरीज के तहत जीतने में कामयाब हो जाती है तो वह इन दोनों प्रारूप के तहत भी रैंकिंग में टॉप पर पहुंच जाएगी। बता दें कि फिलहाल भारतीय टीम अंतर्राष्ट्रीय टी 20 रैंकिंग में 268 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। इंग्लैंड 275 अंकों के साथ शीर्ष पर है।

IND VS ENG: हार्दिक पंड्या करेंगे टी20 सीरीज में गेंदबाजी, उपकप्तान ने दी बड़ी जानकारी

अगर भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 सीरीज को 4-1 या 5-1 से जीत जाती है तो भारत अंतर्राष्ट्रीय टी 20 रैंकिंग में टॉप पर पहुंच सकता है।बता दें कि भारत को इंग्लैंड के खिलाफ ही टी 20 के बाद 23 मार्च से वनडे मैचों की सीरीज भी खेलनी है। अगर भारत 3-0 से सीरीज जीत जाता है तो वह वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच सकता है।

Ind vs Eng, 1st T20: विराट कोहली रच देंगे इतिहास, इस वर्ल्ड रिकॉर्ड से सिर्फ 72 रन दूर

भारतीय टीम 117 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है । इंग्लैंड 123 अंकों के साथ वनडे रैंकिंग में टॉप पर है। अगर भारतीय टीम 30 से वनडे सीरीज जीतती है तो भारत के 120 अंक होंगे । इंग्लैंड के 119 अंक होंगे । इसलिए, भारत शीर्ष पर इंग्लैंड से अगले निकल जाएगा। भारत के पास तीनों प्रारूप के तहत रैंकिंग में टॉप पर पहुंचने का बड़ा अवसर है। भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली यह सीरीज काफी अहम होगी।देखने वाली बात रहती है कि भारतीय टीम बड़ा कारनामा कर पाती है या नहीं।