×

टेस्ट सीरीज के IPL 2021 से टकराने की संभावना पर केन विलियमसन ने जताया दुख, जानिए क्या कहा

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 के आयोजन के दौरान न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज टकरा सकती है। इसी वजह से न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को आईपीएल या टेस्ट सीरीज में से किसी एक को प्राथमिकता देनी होगी। वैसे इस मामले में न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने भी दुख जताया है।

IPL: आखिर क्यों Ms Dhoni को का जाता है ‘थाला’, जानिए इसका मतलब

उनका मानना है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के IPL 2021 से टकराने की संभावना अच्छी स्थिति नहीं है। विलियमसन ने कहा, यह निश्चित तौर पर सुविधाजनक स्थिति नहीं है।मैं जानता हूं कि जब यह योजना बनाई गई थी तब किसी के दिमाग में यह बात नहीं थी । साथ ही उन्होंने कहा, कि हमारे लिए यह जीतनी जल्द हो सके परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने से जुड़ा है ।

IPL Auction 2021: जानिए क्यों गौतम गंभीर को लगता है CSK के लिए अबतक का बेस्ट ऑक्शन रहा

हमें अब भी इंतेजार करना होगा और किसी भी फैसले पर पहुंचने से पहले यह देखना होगा कि कार्यक्रम को लेकर क्या हो रहा है, लेकिन सभी तरह के क्रिकेट के लिए उपलब्ध होना आदर्श स्थिति होगी। बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का ऐलान पिछले माह ही किया गया है।

भारत में आकर T20 World Cup खेलने के लिए पाकिस्तान ने रखी ये बड़ी शर्त भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली यह सीरीज टेस्ट चैंपियनशिप के तहत नहीं खेली जाएगी। बता दें कि केन विलियमसन आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं । वहीं दूसरी ओर न्यूजीलैंड की टेस्ट कप्तानी उनके हाथों में है। ऐसे में अगर आईपीएल के नॉकआउट मुकाबले और इंग्लैंड- न्यूजीलैंड की टेस्ट सीरीज आपस में टकराते हैं तो केन विलियमसन के लिए दुविधा की स्थिति हो गई और फिर उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आईपीएल छोड़ना पड़ेगा।