×

टीम इंडिया के मुरीद हुए PM Modi, यूनिवर्सिटी छात्रों को संबोधित करते हुए कही बड़ी बात

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम की टेस्ट सीरीज जीतने की चर्चा है। बॉर्डर -गावस्कर ट्रॉफी में खराब शुरुआत के बाद भारत ने जिस तरह सीरीज में वापसी की वह इतनी आसान नहीं थी। यही वजह है कि टीम इंडिया की तारीफ की जा रही है। भारतीय टीम के प्रदर्शन और जज्बे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मुरीद हुए हैं।

यो यो के बाद BCCI लाया फिटनेस का नया नियम, Team India के खिलाड़ियों को करना होगा पास

पीएम मोदी ने भारत की जीत पर पहले जहां ट्विटर के जरिए बधाई दी थी , वहीं तेजपुर यूनिवर्सिटी के बच्चों को संबोधित करते हुए भी उन्होंने टीम इंडिया की जीत की मिशाल दी है। पीएम नरेंद्र मोदी ने एक वर्चुअल प्रेस कांन्फ्रेंस के मध्यम से संबोधित करते हुए बताया कि किस तरह से आप पॉजिटिव माइंडसेट के जरिए जीवन की सबसे बड़ी चुनौतियों पर भी काबू पा सकते हैं।

IND vs ENG, Test Series: विराट कोहली नहीं बल्कि ये 4 खिलाड़ी ENG टीम की बढ़ाएंगे मुसीबत

पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय टीम ने पहले मैच में हार के बाद जिस तरह से फाइट करते हुए कठिन टेस्ट सीरीज में जीत दर्ज की उससे हमें सीख लेने की जरूरत है। टीम इंडिया की ये जीत हम सबके जीवन के लिए बड़ा सबक था। पीएम मोदी ने कहा, इससे हमें सीखने की जरूरत है कि , किस तरह से हम फाइटबैक करके अपनी कठिनाइयों पर पार पा सकते हैं।

इस दिग्गज ने की मांग, Virat Kohli की जगह इस खिलाड़ी बना देना चाहिए टेस्ट कप्तान

बता दें कि भारत को सीरीज के पहले मैच में 8 विकेट से करारी का हार का सामना करना पड़ा था। यही नहीं एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी के तहत भारत 36 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। टीम इंडिया ने यहां हार नहीं मानी बल्कि दूसरे टेस्ट मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज करते हुए वापसी की और सीरीज भी अपने नाम की।