जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऋषभ पंत हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियों में आए। उन्होंने कंगारू धरती पर भारत को टेस्ट सीरीज दिलाने में अहम भूमिका निभाई। अब वह इंग्लैंड के खिलाफ जलवा दिखाएंगे।
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ ये बड़े रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं R Ashwin
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले टीम इंडिया के बॉलिंग कोच विक्रम राठौर ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है। राठौर का मानना है कि आने वाले समय में ऋषभ पंत टीम इंडिया में बेहद अहम भूमिका निभाएंगे। बल्लेबाजी कोच ने कहा , आगे चलकर उसकी भूमिका बेहद अहम होगी ।
घरेलू टी20 लीग में Kane Williamson ने दिखाया जलवा, खेली ताबड़तोड़ पारी
हमने हमेशा माना है कि वो असाधारण खिलाड़ियों में से एक है।विक्रम राठौर का कहना रहा कि ऋषभ पंत केलिए पिछला साल मुश्किल रहा था चूंकि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का शेड्यूल कोरोना के चलते प्रभावित रहा और पंत को ज्यादा मौके नहीं मिल सके। बता दें कि ऋषभ पंत को इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए टीम में जगह दी है । ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलने के संकेत भी बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर ने दिए हैं।
IND vs ENG: क्वारंटाइन में जमकर पसीना बहा रहे हैं कप्तान कोहली, वायरल हुआ VIDEO
ऋषभ पंत को इँग्लैंड के खिलाफ मौका मिलेगा या नहीं इस बारे में बात करते हुए विक्रम राठौर ने कहा , उसका बाएं हाथ का बल्लेबाज होना टीम के लिए फायदेमंद है जहां तक बात प्लेइँग इलेवन की है वो फैसला उसी दिन लिया जाएगा।भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज 5 फरवरी से शुरु होने वाली है । सीरीज के पहले दो मैच चेन्नई के चेपक के मैदान पर खेले जाएंगे।भारत और इंग्लैंड दोनों टीमों 27 जनवरी को चेन्नई पहुंच गई थी और फिलहाल अपना क्वारंटाइन समय पूरा कर रही हैं।