×

इस T20 लीग में खेलना चाहते हैं Cheteshwar Pujara, खुद जाहिर की इच्छा

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। चेतेश्वर पुजारा पर टेस्ट बल्लेबाज का ठप्पा लग चुका है और इसलिए उन्हें सीमित प्रारूप के तहत मौका नहीं मिलता । यही नहीं आईपीएल में भी उन पर कोई टीम दांव नहीं लगा पाती है। हालांकि चेतेश्वर पुजारा कई बार टीम इंडिया के लिए वनडे और टी 20 प्रारूप के तहत खेलने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं।

IND vs ENG: टीम इंडिया के लिए मुसीबत बनेगा इंग्लैंड का यह तेज गेंदबाज, रिकॉर्ड दे रहा है गवाही

चेतेश्वर पुजारा ने एक बार फिर आईपीएल में खेलने की इच्छा जाहिर की है। बता दें कि चेतेश्वर पुजारा ने आईपीएल के तहत डेब्यू 2008 में किया था और वो 2014 तक इस लीग का हिस्सा रहे। पर इसके बाद से किसी टीम ने उन पर दांव नहीं लगाया है। आईपीएल 2021 के लिए अगले महीने 18 फरवरी को नीलामी होनी है और उससे पहले पुजारा ने लीग में खेलने की इच्छा जाहिर की है। एक न्यूज चैनल से बातचीत में पुजारा ने कहा, मैं आइपीएल का हिस्सा बनना चाहता हूं। अगर मुझे मौका मिलता है तो मुझे पूरा विश्वास है कि मैं अच्छा प्रदर्शन करके दिखाऊंगा। पुजारा के आईपीएल करियर पर गौर किया जाए तो उन्होंने लीग में शुरुआत केकेआर के साथ की थी।वो इस टीम के साथ साल 2008 से लेकर 2010 तक जुड़े रहे ।

IPL 2021 की नीलामी में शायद ही कोई टीम दांव लगाए इन चार भारतीय खिलाड़ियों पर

इसके बाद 2011 से 2013 तक वो आरसीबी की ओर से खेले और फिर 2014 में उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलने का मौका मिला। इस सीजन के बाद किसी भी टीम ने उन्हें खरीदने में दिलचस्प नहीं दिखाई। इस बार भी पुजारा पर क्या कोई टीम दांव लगाएगी तो इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता है।

ICC test ranking: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले Virat Kohli को लगा बड़ा झटका