×

इंग्लैंड के ऑलराउंडर Sam curran ने IPL की जमकर की तारीफ, जानिए क्या कुछ कहा

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल की गिनती दुनिया की सबसे बड़ी टी 20 लीग में होती है। इस टूर्नामेंट में खेलने का सपना हर खिलाड़ी देखता है लेकिन बहुत कम को ही खेलने का मौका मिल पाता है।इन दिनों आईपीएल के 14 वें सीजन की तैयारी शुरु होने जा रही है। बता दें कि  इसी बीच इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम कुर्रन ने आईपीएल की तारीफ की है।
लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए खेलने वाले सैम कुर्रन को लगता है कि उन्हें आईपीएल ने एक बेहतर खिलाड़ी बनाया। सैम कुर्रन ने कहा कि, पिछले साल यूएई में आईपीएल के दौरान मैंने अलग-अलग भूमिका निभाईं और विभिन्न तरीकों से चुनौतियों का सामना किया , जिसका मैंने खूब आनंद लिया । मुझे लगता है कि यह मेरे लिए लाभदायक रहा। सैम कुर्रन ने कहा कि आईपीएल शानदार टूर्नामेंट है । हमारे जैसे खिलाड़ी आईपीएल में खेलना पसंद करते हैं।यहां प्रशंसकों की बहुत भीड़ होती है । वकाई भारत क्रिकेट खेलने के लिए बढ़िया जगह है ।आईपीएल सर्वश्रेष्ठ टी-20 टूनार्मेंट है और हम खुश हैं कि टी-2० वर्ल्ड कप भी भारत में हो रहा है। इससे हमारी अच्छी तैयारी होगी और हमें यहां की परिस्थितियों में खेलने का अनुभव मिलेगा। बता दें कि सैम कुर्रन की इंग्लैंड टीम में वापसी हुई है और वह भारत के खिलाफ टी 20 सीरीज के तहत खेलते हुए नजर आएंगे। टी 20 सीरीज के बाद वह आईपीएल का हिस्सा बनेंगे। भारत और इंग्लैंड के बीच 12 मार्च से टी 20 सीरीज का आगाज होगा। वहीं आईपीएल 9 अप्रैल से शुरु होगा और 30 मई को जाकर खत्म होगा।

Sam Curran, Surrey