×

Yuvraj Singh को लगा बड़ा झटका, BCCI ने नहीं दी इस बात की अनुमति

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। संन्यास के बाद क्रिकेट में वापसी की कोशिश कर रहे युवराज सिंह की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। ख़बरों की मानें तो बीसीसीआई ने उनके घरेलू टी 20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेलने की अर्जी को नामंजूर कर दिया । बता दें कि युवराज सिंह पंजाब की टीम की ओर इस टूर्नामेंट में खेलना चाहते हैं पर अब बोर्ड की बगैर अनुमित वह इसका हिस्सा अब नहीं बन पाएंगे।

LOOKBACK 2020: टी 20 क्रिकेट के तहत इस साल इन टॉप 10 बल्लेबाजों द्वारा खेली गईं प्रभावशाली पारी

गौरतलब है कि युवराज सिंह ने 10 जून 2019 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। इसके बाद वह बीसीसीआई से अनुमति लेकर विदेशी टी 20 लीगों में भी खेले। वहीं अब वह घरेलू क्रिकेट खेलने का मन बना रहे थे और इसके लिए उन्हें बीसीसीआई की अनुमति चाहिए थे जो उन्हें नहीं मिली। बता दें कि बीसीसीआई की अनुमति नहीं मिलने के बाद सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट के लिए चुनी गई पंजाब की टीम युवराज सिंह को जगह नहीं दी गई है।

LOOKBACK 2020: टेस्ट क्रिकेट के तहत इस साल बल्लेबाजों द्वारा खेली गईं 10 सबसे प्रभावशाली पारी

बता दें कि युवराज सिंह के तमाम क्रिकेट फैंस के लिए भी निराश करने वाली ख़बर है कि वह युवराज सिंह को इस घरेलू टू्र्नामेंट में खेलते हुए नहीं देख पाएंगे। बता दें युवराज सिंह विश्व क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक रहे हैं और उनके अंदर संन्यास के बाद भी क्रिकेट का जुनून बाकी है।

AUS VS IND:बतौर विकेटकीपर Rishabh Pant के नाम दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड

इसी के चलते युवराज सिंह घरेलू क्रिकेट में सक्रीय होना चाहते थे।युवराज सिंह अपने खेल के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरित करने का काम करने वाले थे।युवी घरेलू टूर्नामेंट के लिए तैयारी भी शुरु कर दी थीं लेकिन अनुमति नहीं मिली।