×

क्या इंग्लैंड में होंगे IPL 2021 के बचे हुए मैच ? BCCI ऐसे ने दिया रिएक्शन

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2021 कोरोना वायरस की वजह से अनिश्चितकाल के लिए निलंबित हो गया । टूर्नामेंट के 29 मैच  ही सफल आयोजित हो सके । हालांकि बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के बाकी बचे हुए 31 मैच में बाद में कराने का फैसला लिया है। ख़बरों में यह बात रही है कि इंग्लैंड में आईपीएल 2021 के बचे हुए मैच कराए जा सकते हैं।वैसे बीसीसीआई का खुद इस मामले में रिएक्शन आया है।

बीसीसीआई के कोच अरुण धूमिल ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि, बोर्ड आईपीएल के दूसरे पार्ट के आयोजन के मिले प्रस्तावों पर विचार करने की स्थिति में नहीं है क्योंकि उसे टी 20 विश्व कप की तैयारी करनी है।उन्होंने साथ ही कहा कि , हम सभी विकल्पों को तलाश करेंगे और देखेंगे कि बाकी बचे हुए मैच कब होना संभव है। साथ ही उन्होंने इंग्लैंड की काउंटी टीमों के मिले प्रस्ताव पर कहा है , इस पर अभी हम विचार करेंगे। फिलहाल इस साल के अंत में होने वाले टी 20 विश्व कप पर फोकस रहने वाला है।गौरतलब हो कि आईपीएल की गिनती दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय टी 20 लीग में होती है । टूर्नामेंट के हर सीजन में देश और विदेश के खिलाड़ी भाग लेते हैं। ऐसे में बीसीसीआई जब भी टूर्नामेंट के दूसरे पार्ट के लिए विंडो तलाशेगी तो उसे यह देखना होगा कि आयोजन ऐसे वक्त में जब टूर्नामेंट के सभी खिलाड़ी उपलब्ध हो सकें।बीसीसीआई के लिए आईपीएल 2021 का पूरा होना बेहद ज्यादा जरूरी हो जाता है ।वरना बोर्ड को दो हजार से ज्यादा करोड़ का नुकसान हो सकता है।