जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। श्रेयस अय्यर चोट की वजह से आईपीएल 2021 से बाहर हो गए हैं । सबसे बड़ा सवाल है कि श्रेयस अय्यर के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद भी पूरी सैलरी मिलने वाली है या नहीं। आपको बता दें कि टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद भी श्रेयस अय्यर को पूरी सैलरी मिलने वाली है ।
NZ vs BAN: न्यूजीलैंड ने आखिरी टी 20 में बांग्लादेश को 65 रनों से मात देकर किया क्लीन स्वीप
ख़बरों की माने तो श्रेयस अय्यर को प्रत्येक सीजन में 7 करोड़ रुपए मिलते हैं और प्लेयर इंश्योरेंस स्कीम के अंतर्गत उन्हें पूरी सैलरी मिलेगी। बता दें कि यह इंश्योरेंस पॉलिसी सभी केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों के लिए है । बता दें कि इस स्कीम की शुरुआत 2011 में यानि आईपीएल के चौथे सीजन के तहत की गई । इस योजना को लेकर अहम फैसला उस वक्त के बीसीसीआई सचिव एन श्रीनिवासन और भारतीय खिलाड़ियों ने लिया था।
IPL 2021: अगर RCB के ये 5 खिलाड़ी इस बार चले तो दिला सकते हैं खिताब
इस स्कीम के हिसाब से अगर कोई खिलाड़ी राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करते समय चोटिल हो जाता है या फिर आईपीएल के शुरुआती या पूरे सीजन से बाहर होता है तो वह आपूर्ति के योग्य होता है । बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान फील्डिंग करते समय श्रेयस अय्यर को चोट लगी ।
Steve Smith को ऑस्ट्रेलिया का कप्तान बनाए जाने का Nathan Lyon ने किया समर्थन, कही ये बात
इसके बाद वह वनडे सीरीज के साथ ही आईपीएल से बाहर हो गए। बता दें कि इस स्कीम के तहत मुआवजा राशि खिलाड़ी की कुल अनुबंध राशि और कितने मैचों में वह शिरकत नहीं करेगा, उसके हिसाब से एडजस्ट की जाती है । बता दें कि श्रेयस अय्यर के चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने ऋषभ पंत को 14 वें सीजन के लिए कप्तान के रूप में नियुक्त किया है।