जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क। वेस्टइंडीज ने तीसरे वनडे में श्रीलंका को पांच विकेट से मात देकर सीरीज पर 3-0 से कब्जा कर लिया। वेस्टइंडीज के जीत के हीरो डेरेन ब्रावो रहे जिन्होंने पांच साल बाद वनडे में अपना चौथा शतक जड़ा।बता दें कि मुकाबले में श्रीलंका ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 274 रन बनाए।
Ind vs Eng: टीम इंडिया के लिए अहम गेंदबाज हैं Bhuvneshwar Kumar, आंकड़े दे रहे हैं गवाही
टीम के लिए अशीन बांद्रा ने 74 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली । वहीं वानुडु हसरंगा ने नाबाद 80 रन की पारी का योगदान दिया। इसके अलावा गुणथिलका के बल्ले से 36 और करुणरत्ने ने 31 रन की पारी का योगदान दिया।दूसरी ओर वेस्टइंडीज के लिए सर्वाधिक तीन विकेट अकील हुसैन ने लिए ।
दूसरे T20I में छक्का जड़ कप्तान कोहली ने दिलाई टीम इंडिया को जीत, पीछे छूटा धोनी का रिकॉर्ड
वहीं अल्जारी जोसेफ और जेसन मोहम्मद ने 1-1 विकेट लिया। दूसरी ओर मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने 48.3 ओवर में 5 विकेट खोते हुए लक्ष्य हासिल किया। वेस्टइंडीज के लिए डेरेन ब्रावो ने 132 गेंद में 102 रन की पारी खेली । शाई होप के बल्ले से 72 गेंदों में 64 रन निकले । इसके अलावा कप्तान कीरोन पोलार्ड ने नाबाद 53 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
डेब्यू मैच में Ishan Kishan की धमाकेदार पारी से इन खिलाड़ियों के लिए बजी खतरे की घंटी
श्रीलंका के गेंदबाज अपनी टीम के स्कोर के बचाव नहीं कर सके। श्रीलंका के लिए सुरंगा लकमल ने दो विकेट लिए, वहीं हसरंगा , थिसारा परेरा और धानुष्का गुणथिलका ने एक-एक विकेट लिया। पूरी सीरीज में वेस्टइंडीज की ओर से श्रीलंका के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिला और इसलिए वह आसानी से सीरीज अपने नाम कर पाई। वनडे के बाद दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी।वनडे सीरीज से पहले टी 20 सीरीज में भी वेस्टइंडीज का जलवा देखने को मिला था।