जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईसीसी द्वारा जारी की गई ताजा टी 20 रैंकिंग के तहत विराट कोहली और केएल राहुल को नुकसान हुआ है। विराट पहले चौथे स्थान पर थे पर अब खिसकर पांचवें स्थान पर आ गए हैं।वहीं केएल राहुल पांचवें नंबर पर थे पर अब खिसकर छठे स्थान पर आ गए हैं।
IPL 2021:शिखर धवन हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि, पछाड़ देंगे विराट -वॉर्नर जैसे दिग्गजों को
टी 20 रैंकिंग के तहत न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज डेवोन कॉनवे को जबरदस्त फायदा हुआ है वो पांच पायदान चढ़कर चौथे नंबर पर आ गए हैं। बता दें कि कॉनवे ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ टी 20 मैचों के तहत शानदार प्रदर्शन करके दिखाया। ताजा टी20 रैंकिंग के तहत गौर किया जाए तो डेविड मलान पहले स्थान पर बने हुए हैं। वैसे तो डेविड मलान ने हाल ही में भारत के खिलाफ टी 20 सीरीज में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं किया था।
IPL 2021 Team Profile: राजस्थान रॉयल्स क्या दिखा पाएगी इस बार जलवा, जानिए यहां टीम के बारे में सबकुछ
हालांकि उनकी रैंकिंग में इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता दिखा है। डेविड मलान 892 अंक के साथ पहले स्थान पर हैं। वहीं एरोन फिंच दूसरे स्थान पर बने हुए हैं और उनके 830 अंक हैं। वहीं तीसरे नंबर पर 801 अंक के साथ पाकिस्तान के बाबर आजम हैं। विराट कोहली के रैंकिंग में 762 अंक हैं तो वहीं केएल राहुल के 743 अंक हैं।
Birthday special : वो खिलाड़ी जिसे कहा गया आतंकवादी, पर मैदान पर की रनों की बारिश
बता दें कि टॉप 10 की रैंकिंग के तहत कोई भी भारतीय गेंदबाज शामिल नहीं है। गेंदबाजों की रैंकिंग में तबरेज शम्सी पहले नंबर पर हैं और उनके 733 अंक हैं तो वहीं अफगानिस्तान के राशिद खान 719 अंक लेकर दूसरे स्थान पर है तो वहीं तीसरे नंबर ऑस्ट्रेलिया के एस्टन एगर हैं जिनके नाम 702 अंक दर्ज हैं।हालांकि एक भी भारतीय गेंदबाज का शीर्ष दस में ना होना हैरान करता है।