जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। अगले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन होना है जिसकी तैयारी में तमाम खिलाड़ी लगे हुए हैं। वैसे इस बड़े टी 20 टूर्नामेंट से पहले अभ्यास मैच खेला गया जहां सूर्यकुमार यादव का जलवा दिखने को मिला ।
Aus vs Ind:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी Test मैचों की सीरीज में हो सकता है बड़ा बदलाव, ये है वजह
सूर्यकुमार यादव ने अपने बल्ले से जमकर छक्के – चौके बरसाए। वहीं मास्टर ब्लॉस्टर सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की गेंदबाजी की जमकर धुनाई की । सूर्यकुमार ने मैच में 47 गेंदों में 120 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली और इस दौरान उन्होंने अर्जुन तेंदुलकर के एक ओवर में 21 रन बटोरे।
AUS vs IND : जानिए आखिर किसने Ajinkya Rahane को बताया गेंदबाजों का कप्तान
सैयद मुश्ताक अली टी 20 टूर्नामेंट का अभ्यास मैच टीम बी जिसके कप्तान सूर्यकुमार यादव रहे और टीम डी जिसके कप्तान यशस्वी जायसवाल रहे के बीच खेला गया। सूर्यकुमार यादव मुकाबले में नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे और विरोधी टीम के बल्लेबाजों की जमकर ख़बर ली । अर्जुन तेंदुलकर के एक ओवर में तो उन्होंने बल्ले से जमकर कहर बरपाया । अर्जुन के ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने छक्का लगाया, दूसरी गेंद पर चौका जड़ा, तीसरे गेंद पर दो रन लिए। वहीं इसके बाद चौथी और पांचवीं गेंद पर चौका जड़ा ।
इसके बाद आखिरी गेंद पर एक रन लिया । इस तरह अर्जुन तेंदुलकर के ओवर में उन्होंने 21 रन जड़े । अर्जुन तेंदुलकर की सूर्यकुमार यादव के खिलाफ भले ही जमकर धुनाई हुई है लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने शानदार गेंदबाजी की । अर्जुन तेंदुलकर ने अपन खाते के चार ओवर में 33 रन खर्च किए और एक विकेट लिया। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी युवा खिलाड़ियों के लिए अच्छा मंच है जहां वह अपने आपको साबित कर सकते हैं।