×

इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने PCB पर साधा निशाना, कहा-मुझे दिवाली की बधाई तक नहीं दी

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। पाकिस्तान के हिंदू खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने बड़ा बयान देते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पर निशाना साधा है। दानिश कनेरिया का कहना है कि पीसीबी में बड़ा घमंड है और बोर्ड ने उन्हें दिवाली की बधाई तक नहीं दी ।

Birthday special: भारत के विस्फोटक खिलाड़ियों में से एक Yusuf Pathan से जुड़ी कुछ खास बातें ,जानें यहां

दरअसल दानिश कनेरिया ने दिवाली की बधाई देने वाले फैंस को शुक्रिया अदा करते हुए ट्वीट किया । उन्होंने लिखा कि फैंस का प्यार और शुभकामनाओं के लिए आपका शुक्रिया ।इंतजार कर रहा था कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड भी बधाई देती । मगर नहीं किया । पीसीबी में घमंड है। मगर में फैंस, ट्विटर परिवार और यूट्यूब परिवार की बधाईयों के साथ खुश हूं।

IPL 2020 में सबसे लंबा छक्का लगाने वाले इस खिलाड़ी ने रोमांटिक अंदाज में की सगाई, देखें तस्वीरें

बता दें कि दानिश कनेरिया कई बार यह जाहिर कर चुके हैं कि हिंदू खिलाड़ी होने की वजह से पीसीबी उनके साथ भेदभाव करता है। बता दें कि दानिश कनेरिया अपने मामा अनिल दलपत के बाद पाकिस्तान के लिए खेलने वाले दूसरे हिंदू हैं। कनेरिया ने पाकिस्तान के लिए 61 टेस्ट में 216 विकेट चटकाने का काम किया । वैसे उन्हें 2009 में डरहम के खिलाफ एसेक्स के लिए खेलते हुए मर्विन वेस्टफील्ड के साथ स्पॉट फिक्सिंग का दोषी पाया गया था जिसके बाद उन पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया गया।

PSL में मुंबई इंडिंयस के ग्लव्स पहनकर उतरा ये खिलाड़ी, सोशल मीडिया मचा बवाल

दानिश कनेरिया ने खुद पाकिस्तान के एक टीवी चैनल पर आकर फिक्सिंग की बात को स्वीकर किया था। कनेरिया कई बार पीसीबी से यह मांग कर चुके हैं कि उन पर से लगाया गया प्रतिबंध हटाया जाए। हालांकि इस मामले में पीसीबी ने उनकी कोई मदद नहीं की है क्योंकि बोर्ड का कहना रहा है कि इंग्लैंड एंव वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने उन पर यह प्रतिबंध लगाया हुआ है।