जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली भारत लौटने वाले हैं।दरअसल विराट कोहली ने अपने बच्चे की जन्म की वजह से पितृत्व अवकाश मंजूर कराया और इसलिए वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी तीन टेस्ट मैचों का हिस्सा नहीं होंगे।
LOOKBACK 2020: टेस्ट अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
बता दें कि विराट कोहली की पत्नि और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा जनवरी में बच्चे को जन्म देने वाली हैं। विराट कोहली ऐसे अहम वक्त में पत्नि के साथ रहना चाहते हैं और इसलिए उन्होंने क्रिकेट से छुट्टी लेने का फैसला किया । हालांकि कुछ लोग विराट कोहली के इस फैसले को सही मान रहे हैं वहीं कुछ लोग नहीं। वैसे इन सब के बीच कंगारू बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली के फैसले का समर्थन किया है।
LOOKBACK 2020: वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 10 बल्लेबाज
हालांकि स्टीव स्मिथ का मानना यह भी है कि विराट कोहली का जाना भारतीय टीम के लिए बड़ा नुकसान है। स्टीव स्मिथ ने कहा कि, निसंदेह विराट कोहली का जाना भारतीय टीम के लिए बड़ा नुकसान है। स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आपकी यात्रा सुरक्षित हो और उम्मीद है कि आपके बच्चे के साथ सबकुछ अच्छा हो।
Suresh Raina के खिलाफ मुंबई पुलिस ने दर्ज किया मामला, जानिए आखिर क्यों
स्मिथ ने साथ ही कहा कि, इस बात में कोई संदेह नहीं है कि विराट कोहली पर टीम में बने रहने का काफी दबाव रहा होगा, लेकिन दबाव के बाद भी अपने फैसले पर टिके रहना और पहले बच्चे के जन्म के समय वापस घर जाने का फैसला लेना मुश्किल होता है। बता दें कि पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम को 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा । ऐसे में भारतीय टीम के लिए वापसी चुनौतीपूर्ण रहने वाली है।