×

ये हैं IPL इतिहास में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टॉप टीमें, जानिए रोचक आंकड़े

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल के 14 वें सीजन का आगाज 9 अप्रैल से होने वाला है । टूर्नामेंट के पहले ही मैच के तहत मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच भिड़ंत होगी। वैसे टूर्नामेंट के शुरु होने से पहले हम यहां कुछ रोचक आंकड़ों पर गौर कर रहे हैं। यहां आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीमों की बात कर रहे हैं।

IPL के इतिहास में इन पांच बल्लेबाजों ने जड़े हैं सबसे तेज शतक

दिल्ली कैपिटल्स – आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच हारने का रिकॉर्ड दिल्ली कैपिटल्स के नाम दर्ज है। दिल्ली ने आईपीएल में खेले अपने 194 मैचों में से अब तक 84 मैच गंवाए हैं। वहीं दिल्ली का जीत का प्रतिशत 44.53 फीसदी का रहा है। लीग में दिल्ली ने एक बार भी खिताब नहीं जीता है लेकिन पिछले सीजन में फाइनल तक का सफर जरूर तय किया था।

IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, नहीं खेलेगा यह खिलाड़ी

पंजाब किंग्स – आईपीएल के इतिहास में दूसरी सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम का पंजाब किंग्स है। केएल राहुल की अगुवाई वाली इस टीम ने अब तक 101 मैच हारे हैं । पंजाब किंग्स ने लीग में अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीता है।


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – आईपीएल के तहत सबसे ज्यादा मैच हारने वाली तीसरे टीम विराट कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी है। आरसीबी ने अब तक 100 मैच हारे हैं। विराट कोहली की टीम भी अब तक आईपीएल के तहत एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है ।

IPL 2021 में Ms Dhoni की CSK इस प्लेइंग XI के साथ कर सकती है टूर्नामेंट का आगाज

मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा की नेतृत्व वाली मुंबई इंडियंस ने अब तक आईपीएल के तहत सबसे ज्यादा पांच बार खिताब जीता है । मुंबई इंडियंस मौजूदा चैंपियन है। वहीं लीग के इतिहास में सबसे ज्यादा मैच हारने की बात की जाए तो मुंबई ने अब तक 81 मैच हारे हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स – आईपीएल केकेआर ने अब तक 90 मैच गंवाए हैं। कोलकाता ने लीग के इतिहास में दो बार ही खिताब जीता है । मौजूदा समय में टीम का कमान इयोन मॉर्गन के हाथों में है।