×

IPL 2020 में Suryakumar Yadav ने हैदराबाद के खिलाफ बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। आईपीएल 2020 में मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज फॉर्म में रहे हैं । सूर्यकुमार यादव ने टूर्नामेंट में कई मैच जिताऊ प्रदर्शन अपनी टीम के लिए किए हैं। बीते दिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ भले ही उन्होंने 36 रन की पारी खेली, लेकिन एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

इस दिग्गज ने Rohit Sharma को लगाई लताड़, पूछा – देश जरूरी है या IPL

आईपीएल 13 वें सीजन के आखिरी मैच में सूर्यकुमार यादव ने इस सीजन में अपने 400 रन पूरे कर लिए हैं। सूर्यकुमार यादव ने लगातार तीसरे सीजन में 400 से अधिक रन बनाए। उनसे पहले कोई भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ी एक बार से अधिक किसी सीजन में 400 से अधिक रन नहीं बना पाया।

IPL 2020: 5 ऐसे खिलाड़ी जिनका टीमें टूर्नामेंट में सही इस्तेमाल नहीं कर पाई

सूर्यकुमार ने इससे पहले आईपीएल 2018 में 512 और 2019 में 424 रन बनाए। हैदराबाद के खिलाफ सूर्यकुमार यादव ने अपनी पारी में पांच चौके भी लगाए । मैच में नदीम की गेंद पर साहा ने सुर्यकुमार को स्टंप आउट किया।सूर्यकुमार ने इस सीजन में कुल 14 मुकाबले खेले हैं जिनमें 41.00 की औसत और 150.18 की स्ट्राइक रेट के साथ 410 रन बनाए हैं। सूर्यकुमार का हाई स्कोर 79 रन है।

विराट और रोहित के बीच कायम है झगड़ा? AUS दौरे से हिटमैन के बाहर होने के बाद खड़े हुए सवाल

वहीं उनके बल्ले से 54 चौके और 8 छक्के निकले हैं। मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ में पहुंचने में सूर्यकुमार  यादव की पारी का प्रमुख रूप से योगदान रहा है। गौरतलब है कि सुर्यकुमार यादव के प्रदर्शन से दिग्गज खिलाड़ी भी प्रभावित रहे हैं । यही नहीं हरभजन सिंह जैसे दिग्गज खिलाड़ी तो सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया में मौका देने की मांग कर चुके हैं। यही वजह है कि जब इस खिलाड़ी का ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम में शामिल नहीं किया तो चयनकर्ताओं पर भी सवाल खड़े हुए।