×

भारतीय टीम मैनेजमेंट पर Sunil gavaskar ने लगाए भेदभाव के आरोप, कह दी बड़ी बात

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। अपनी बेबाक राय के लिए मशहूर पू्र्व भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने टीम मैनेजमेंट पर भेदभाव का आरोप लगाया है। बता दें कि हाल ही में भारतीय कप्तान विराट कोहली पितृत्व अवकाश लेकर ऑस्ट्रेलिया दौरे को बीच में छोड़कर भारत लौटे हैं और इसके बाद से यह मामला गर्माया हुआ है।

On This Day: Virat Kohli ने जड़ा पहला शतक, जानें किस टीम के खिलाफ किया था कारनामा

अब पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने पैटरनिटी लीव को लेकर टीम मैनेजमेंट पर भेदभाव का आरोप लगाया है। सुनील गावस्कर ने हाल ही में अपने लिखे कॉलम में कई बातें कही हैं। उन्होंने कहा, एक और खिलाड़ी,जिसको नियम के बारे में आश्चर्य हुआ होगा, लेकिन जरूर उन्होंने इस बारे में कोई शोर नहीं मचाया, क्योंकि वो अभी नए हैं।

LOOKBACK 2020: वनडे क्रिकेट के तहत इन 10 विकेटकीपरों ने किए सबसे ज्यादा शिकार

 

वह हैं टी नटराजन । वह पहली बार पिता बने थे, जब आईपीएल का प्लेऑफ खेला जा रहा था। उनसे कहा गया कि आप ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के लिए यहीं रहिए, लेकिन टीम के सदस्य के तौर पर नहीं, बल्कि एक नेट गेंदबाज के तौर पर। सुनील गावस्कर ने साथ ही कहा कि जनवरी के तीसरे हफ्ते में टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद भारत लौट पाएंगे और तब ही अपनी बच्ची को देख पाएंगे।

LOOKBACK 2020: टेस्ट क्रिकेट के तहत सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ये हैं टॉप 10 गेंदबाज

वहीं एक कप्तान (विराट) अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए पहले टेस्ट के बाद ही वापस जा रहे हैं। सुनील गावस्कर ने यहां यह बात प्रमुख रूप से उठाई है कि एक कप्तान और खिलाड़ी के लिए नियम अलग – अलग क्यों हैं। बता दें कि सुनील गावस्कर ही नहीं और भी कई दिग्गज खिलाड़ियों ने विराट कोहली के पितृत्व अवकाश पर सवाल उठाए हैं।