जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने नए साल के मौके को यादगार और खास बना दिया। ब्रॉड ने अपनी गर्लफ्रेंड मोली किंग के साथ सगाई कर ली है। स्टुअर्ट ब्रॉड ने अपनी सगाई की जानकारी खुद ही दी है।
Babar Azam को मिला बड़ा सम्मान, PCB ने दिया यह खास अवॉर्ड
ब्रॉड ने इंस्टाग्राम पर मोली के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, सबसे अच्छा तरीका 2021 को शुरु करने का मोली किंग। ब्रॉड ने पोस्ट में आखिर में रिंग वाली इमोजी भी लगाई। दूसरी ओर मोली किंग ने इस खास पल पर अपनी भावनाएं जाहिर करते हुए लिखा, हजार दफा हां,मुझे अभी भी यकीन नहीं हो रहा है। नए साल की सबसे जादुई शुरुआत । मैं इंतजार नहीं कर सकता स्टुअर्ट ब्रॉड अपने सारे सालों को तुम्हारे साथ बिताने के लिए।
AUS vs IND : R Ashwin की गेंदबाजी का मुरीद हुआ ये भारतीय दिग्गज, जमकर की तारीफ
बता दें कि स्टुअर्ट ब्रॉड की गिनती इंग्लैंड के सफल गेंदबाजों में होती है और उन्होंने हाल ही में टेस्ट क्रिकेट के तहत 500 विकेट पूरे किए थे। बता दें कि स्टुअर्ट ब्रॉड ने अब तक इंग्लैंड के लिए 143 टेस्ट मैचों में खेलते हुए 514 विकेट चटकाए हैं।इस दौरान उन्होंने 27.65 की औसत और 2.94 की इकोनॉमी केसाथ बल्लेबाजी की ।
Bhuvneshwar Kumar ने पास किया फिटनेस टेस्ट, इस टूर्नामेंट में खेलते आएंगे नजर
ब्रॉड ने टेस्ट में 18 बार पांच और तीन बार दस विकेट लेने कारनामाभी किया।साल 2020 में बाकी खिलाड़ियों की तरह ब्रॉड का अंतर्राष्ट्रीय करियर में प्रभावित रहा है क्योंकि वह भी बाकी खिलाड़ियों की तरह ज्यादा मैच नहीं खेल सके। स्टुअर्ट ब्रॉड अब इस साल 2021 अपना प्रदर्शन शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे। बता दें कि इंग्लैंड को साल की शुरुआत में भारत दौरे पर भी आना है । और ब्रॉड भी इस दौरे का हिस्सा बन सकते हैं।