SL VS WI: रहकीम कॉर्नवल ने 9 वें नंबर पर आकर ठोके 73 रन, वेस्टइंडीज दूसरे टेस्ट में मजबूत
जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच के तहत रहकीम कॉर्नवल ने बल्ले से जलवा दिखाते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। कॉर्नवल ने वेस्टइंडीज के लिए 9वें नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 93 गेंद पर 73 रन बनाए। उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान 10 चौके और एक छक्का भी लगाया ।
Video:बांग्लादेश के खिलाड़ी ने एक हाथ से लिया ये हैरतअंगेज कैच, हर कोई रह गया हैरान
IPL 2021: ऋषभ पंत के दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बनते ही सुरेश रैना ने की ये भविष्यवाणी
IPL 2021 के लिए नियमों में हुए कई बदलाव, सॉफ्ट सिगनल भी हटाया गया
वेस्टइंडीज की शुरुआत तो खराब ही रही थी क्योंकि टीम ने जॉन कैंपबेल और नुक्रमाह बोनर के विकेट जल्द गंवा दिए थे। क्रैग व्रेथवेट ने पारी का संभाला काइल मेयर्स ने भी 49 रनों की पारी का योगदान देकर वेस्टइंडीज को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। बता दें कि मुकाबले में श्रीलंक के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा चार विकेट सुरंगा लकमल ने लिए।वहीं दुश्मन्था चमीरा ने भी तीन विकेट लिए। इसके अलावा बाकी गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला।