×

SL vs ENG: इंग्लैंड की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ बनाया ये रिकॉर्ड, पहली बार हुआ ऐसा

 

जयपुर स्पोर्ट्स डेस्क।। श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच गाले में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऐसा कुछ हुआ है जो पहले कभी नहीं हुआ । गाले टेस्ट में श्रीलंका की टीम दोनों पारियों में खास तरह से आउट हुई। बता दें कि 145 साल के टेस्ट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब किसी टीम के सारे विकेट एक ही तरीके के गेंदबाजों ने हासिल किए।

SL vs ENG: इंग्लैंड के कप्तान Joe Root ने की गजब की गेंदबाजी, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने पहली पारी में श्रींलका को ऑलआउट किया और दूसरी पारी में भी सभी विकेट स्पिनर के खाते में गए । इससे पहले टेस्ट के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था। बता दें कि श्रीलंका की पहली पारी 381 रन पर आलआउट हुई , वहीं दूसरी पारी में 126 रन पर ही सिमट गई।

PAK vs SA:शोएब अख्तर ने पाकिस्तानी टीम को दी ये चेतावनी, कही बड़ी बात

पहली पारी के तहत श्रीलंका के खिलाफ इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन का कहर रहा। उन्होंने पहली पारी में 6 विकेट चटकाए। एंडरसन ने 29 ओवर में 40 रन देकर 6 विकेट हासिल किए। बता दें कि  इसके अलावा तीन विकेट मार्क वुड ने जबकि एक सैम कुर्रन ने लिया। ये तीनों ही तेज गेंदबाज हैं और श्रीलंका के सभी 10 विकेट तेज गेंदबाजों ने लिए। दूसरी पारी में डॉम बेस और जैक लीच ने शानदार प्रदर्शन किया ।

AUS में टीम इंडिया को मिली ऐतिहासिक जीत पर Rahul Dravid ने तोड़ी चुप्पी, दिया ये बयान

बेस ने 16 ओवर में 49 रन देकर 4 विकेट लिए। जबकि लीच ने 14 ओवर में 59 रन देकर 4 बल्लेबाजों को आउट किया। दो विकेट जो रूट ने लिए । दूसरी पारी में श्रीलंका के सभी 10 विकेट स्पिनरों ने हासिल किए। बता दें कि इंग्लैंड की टीम आखिरी टेस्ट मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।